मुंबई में जंगल का जादू, ‘वेलकम टू द जंगल’ के क्लाइमैक्स की भव्य शूटिंग
Thursday, Dec 18, 2025-01:57 PM (IST)
नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। वेलकम टू द जंगल के निर्माताओं ने इसके भव्य क्लाइमैक्स के लिए मुंबई में एक शानदार जंगल की दुनिया रच दी है, निर्देशक अहमद खान ने शूट से एक मज़ेदार बीटीएस साझा किया।
फिल्ममेकर अहमद खान ने बहुप्रतीक्षित वेलकम टू द जंगल के लिए शहर के कुछ हिस्सों को घने जंगल में तब्दील कर दिया है। उन्होंने फिल्म के शूट से एक मज़ेदार बीटीएस तस्वीर साझा की, जिसने इस मेगा क्लाइमैक्स शूट को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है। फिल्म के हाई-ऑक्टेन क्लाइमैक्स की शूटिंग शहर के पाँच सावधानीपूर्वक चुने गए लोकेशंस पर शुरू हो चुकी है।
इस फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल, अरशद वारसी, रवीना टंडन, जैकलीन फर्नांडिस, दिशा पटानी, लारा दत्ता, तुषार कपूर सहित कई अन्य कलाकारों की एक भव्य स्टारकास्ट नज़र आएगी।
क्लाइमैक्स शूट के बाद, पूरे कलाकारों के साथ एक इंट्रोडक्टरी सॉन्ग की शूटिंग जनवरी के दूसरे सप्ताह में की जाएगी। इसके साथ ही वेलकम टू द जंगल की शूटिंग अगले साल की शुरुआत में आधिकारिक तौर पर पूरी होने की उम्मीद है।
बेस इंडस्ट्रीज़ ग्रुप द्वारा प्रस्तुत वेलकम टू द जंगल, जिसका निर्माण फिरोज़ ए. नाडियाडवाला ने किया है और निर्देशन अहमद खान ने किया है।
