''पहले कैंसर पर किताब, फिर ऑटोबायॉग्रफी लिखूंगी'': मनीषा कोइराला

Sunday, May 21, 2017-02:07 AM (IST)

मुंबईः मनीषा कोइराला जल्द ही एक बार फिर से बड़े परदे पर वापसी कर रही हैं। फिल्म 'डियर माया' के माध्यम से एक बार फिर से वह बड़े परदे पर दस्तक देंगी। फिल्म को लेकर मनीषा उत्साहित हैं। उनका कहना है कि अब वह पूरी तरह से फिल्मों पर ही फोकस करना चाहती हैं, क्योंकि अब वह सिर्फ काम ही करना चाहती हैं।

बता दें अभिनेत्री मनीषा कोइराला जो के काफी लंबे अर्से के बाद फिर से फिल्मो में सक्रिय हो गई है। आप जानते ही है की किस प्रकार से वह कैंसर की जंग में जीत कर लौंट आई है व जल्द ही हमे वह संजय दत्त की बायोपिक में संजय दत्त की माँ नरगिस के किरदार में नजर आएगी।

इस फिल्म में संजय दत्त के रूप में हमे अभिनेता रणबीर कपूर नजर आने वाले है। जो के आजकल रात दिन फिल्म के कड़ी मेहनत को अंजाम दे रहे है तथा साथ ही साथ आजकल मनीषा कोइराला इन दिनों अपनी रिलीज के लिए तैयार फिल्म 'डियर माया' के प्रमोशन में जी जान से जुटी हैं।

फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में अपनी एक बातचीत में मनीषा ने बताया कि वह जल्द की कैंसर पर एक किताब लिखने वाली है। बाद में वह अपनी ऑटोबायॉग्रफी भी लिखेंगी। मनीषा कहती हैं, 'कैंसर की बीमारी को लेकर बचाव और सुझाव पर एक किताब लिखूंगी।

अपने निजी जीवन के बारे में बात करते हुए मनीषा ने कहा,  "मैंने अपने जीवन में कई गलतियां की हैं और उनका खामियाजा भी भुगता है। मेरी गलतियों का असर मेरी जिंदगी और मेरी सेहत पर भी पड़ा। जब मुझे कैंसर हुआ तो मैं एकदम अकेले रहना चाहती थी।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News