दिशा पाटनी के बर्थडे पर फ्रायडे फिल्मवर्क्स और शीतल भाटिया ने दीं शुभकामनाएं!
Sunday, Jun 13, 2021-02:17 PM (IST)
नई दिल्ली। दिशा पाटनी आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास दिन पर, नीरज पांडे की फ्राइडे फिल्मवर्क्स ने, जिन्होंने दिशा को अपनी स्पोर्ट्स बायोपिक, एम.एस.धोनी से बॉलीवुड में अपना पहला ब्रेक दिया, इस बड़े अवसर पर दिशा को शुभकामनाएं दीं।
फ्राइडे फिल्मवर्क्स ने, जिसने हमें ‘ए वेडनेसडे’, ‘स्पेशल 26’, ‘बेबी’, ‘टॉयलेट: एक प्रेमकथा’, ‘रुस्तम’ और मराठी फिल्म ‘ताऱ्यांचे बेट’ जैसी अन्य कई उल्लेखनीय फिल्में दी हैं, अपने सोशल मीडिया पर दिशा को शुभकामनाएं देने के लिए पोस्ट किया-
Wishing a very happy birthday to our very own Priyanka Jha aka @DishPatani ❤️#HappyBirthdayDishaPatani #DishaPatani #HBDDishaPatani #HBD #happybirthday #birthdaygirl #birthdaywishes #MSDhoni #bollywood #FridayFilmWorks pic.twitter.com/mGDAGgiOG2
— Friday Filmworks (@FFW_Official) June 13, 2021
खास बात यह है कि फ्रायडे फिल्मवर्क्स की निर्माता शीतल भाटिया ने भी दिशा को उनके इस खास दिन के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा-
Happy birthday @DishPatani. Wish you great success and joy. Keep smiling and stay blessed!#HappyBirthday #DishaPatani #HappyBirthdayDishaPatani pic.twitter.com/sgWIObaI3D
— Shital Bhatia (@ShitalBhatiaFFW) June 13, 2021
हिंदी फिल्म उद्योग में अपना नाम बनाने वाली अभिनेत्री ने इस शानदार यात्रा की शुरुआत 'एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' से की थी। वह न केवल कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा रही हैं, बल्कि बॉलीवुड की सबसे हॉट और सबसे फिट अभिनेत्री का टैग भी उन्होंने हासिल किया।