दिशा पाटनी के बर्थडे पर फ्रायडे फिल्मवर्क्स और शीतल भाटिया ने दीं शुभकामनाएं!

Sunday, Jun 13, 2021-02:17 PM (IST)

नई दिल्ली। दिशा पाटनी आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास दिन पर, नीरज पांडे की फ्राइडे फिल्मवर्क्स ने, जिन्होंने दिशा को अपनी स्पोर्ट्स बायोपिक, एम.एस.धोनी से बॉलीवुड में अपना पहला ब्रेक दिया, इस बड़े अवसर पर दिशा को शुभकामनाएं दीं।

फ्राइडे फिल्मवर्क्स ने, जिसने हमें ‘ए वेडनेसडे’, ‘स्पेशल 26’, ‘बेबी’, ‘टॉयलेट: एक प्रेमकथा’, ‘रुस्तम’ और मराठी फिल्म ‘ताऱ्यांचे बेट’ जैसी अन्य कई उल्लेखनीय फिल्में दी हैं, अपने सोशल मीडिया पर दिशा को शुभकामनाएं देने के लिए पोस्ट किया-

खास बात यह है कि फ्रायडे फिल्मवर्क्स की निर्माता शीतल भाटिया ने भी दिशा को उनके इस खास दिन के लिए  शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा-

हिंदी फिल्म उद्योग में अपना नाम बनाने वाली अभिनेत्री ने इस शानदार यात्रा की शुरुआत 'एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' से की थी। वह न केवल कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा रही हैं, बल्कि बॉलीवुड की सबसे हॉट और सबसे फिट अभिनेत्री का टैग भी उन्होंने हासिल किया।


Content Writer

Chandan

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News