आ गया ''जॉली एलएलबी 3'' का मजेदार टीजर, इस बार कोर्टरूम में भिड़ेंगे दो जॉली
Tuesday, Aug 12, 2025-03:52 PM (IST)

मुंबई. अक्षय कुमार और अरशद वारसी की कॉमेडी फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' का टीजर 12 अगस्त 2025 को रिलीज हो गया है। टीजर देखकर साफ है कि इस बार कोर्टरूम में जबरदस्त मजाक, तकरार और बहस देखने को मिलेगी।
कहानी में होगा बड़ा ट्विस्ट
इस फिल्म में आपको एक नहीं, बल्कि दो जॉली देखने को मिलेंगे, एक कानपुर से और दूसरा मेरठ से। यानी इस बार अक्षय कुमार और अरशद वारसी दोनों वकील बनकर एक-दूसरे से भिड़ते नजर आएंगे। कहानी में ढेर सारी कॉमेडी, ड्रामा और कोर्टरूम क्लेश देखने को मिलेगा।
कब रिलीज होगी फिल्म?
'जॉली एलएलबी 3' को 19 सितंबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म को सुभाष कपूर ने लिखा है और वही इसके डायरेक्टर भी हैं। फिल्म को आलोक जैन और अजित अंधेरे ने प्रोड्यूस किया है। टीजर के बाद से ही फैन्स का एक्साइटमेंट दोगुना हो गया है और सभी को इस दमदार जॉली vs जॉली लड़ाई का इंतजार है।