‘120 बहादुर’ शूटिंग के दौरान एजाज खान को हार्ट अटैक..? टीजर लॉन्च इवेंट में एक्टर ने किया शॉकिंग खुलासा
Tuesday, Aug 05, 2025-04:46 PM (IST)

मुंबई. फरहान अख्तर की फिल्म ‘120 बहादुर’ का टीजर आज ही रिलीज हुआ है। इस टीजर लॉन्च इवेंट में स्टार्स ने मीडिया के किए सवालों के जवाब दिए और इस इंटरेक्शन में एक्टर एजाज खान ने एक बेहद ही शॉकिंग खुलासा भी किया है।
एक्टर एजाज खान इन दिनों अपकमिंग फिल्म ‘120 बहादुर’ को लेकर खूब चर्चा में हैं। इस फिल्म में वह एक्टर फरहान अख्तर के साथ नजर आएंगे। हाल ही में फिल्म का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है। इसी बीच टीजर लॉन्च इवेंट में एजाज खान ने एक बेहद ही शॉकिंग खुलासा किया है।
एजाज खान ने कहा, ‘ इस फिल्म की शूटिंग के दौरान मुझे बहुत मजा आया, लेकिन मुझे लगा था कि मैं बहुत फिट हूं। 50 साल का बेहद फिट आदमी, लेकिन लद्दाख में जाकर आपका ईगो मर जाता है। दूसरे ही दिन जब मैं शूटिंग कर रहा था, तो मुझे लगा कि मुझे हार्ट अटैक आ रहा है।’
ये सुनते ही डायरेक्टर डर गए थे और वो ये देखने के लिए गए कि एजाज खान ठीक हैं या नहीं? इसके बाद उन्होंने एम्बुलेंस बुलाई।
एजाज ने बताया है कि उन सभी का बहुत ही अच्छे से ख्याल रखा गया था और इस फिल्म की शूटिंग करने का एक्सपीरियंस बेहद शानदार था।
हार्ट अटैक जैसा महसूस करने के बावजूद एजाज ने फिल्म की शूटिंग ईमानदारी के साथ पूरी की।
बता दें, फिल्म का निर्देशन रजनीश घई ने किया और यह इसी साल 21 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।