लेडी लव संग लियाम हेम्सवर्थ ने की सगाई,गैब्रिएला ब्रूक्स ने फ्लाॅन्ट की खूबसूरत रिंग

Saturday, Sep 13, 2025-02:36 PM (IST)

लंदन: एक्टर लियम हेम्सवर्थ ने अपनी लेडीलव गैब्रिएला ब्रूक्स के साथ सगाई कर ली है। लियम हेम्सवर्थ 2019 से एक-दूसरे के साथ हैं। माइली से उनका तलाक 2020 में फाइनल होने से पहले ही उनका रिश्ता शुरू हो चुका था। अब पांच साल की डेटिंग के बाद कपल ने अपनी सगाई अनाउंस कर दी। 

PunjabKesari

गैब्रिएला ब्रूक्स ने इंस्टाग्राम पर एक रोमांटिक तस्वीरों के कैरोसेल के ज़रिए लियम हेम्सवर्थ से अपनी सगाई का ऐलान किया। इन तस्वीरों में से एक में ब्रूक्स ने लियम को बाहों में थाम रखा था। एक्टर कैमरे के सामने प्यारी सी मुस्कान दे रहे थे। इसी दौरान Unremarkable स्टार ने अपनी कीमती इंगेजमेंट रिंग भी फ्लॉन्ट की। गैब्रिएला ब्रूक्स ने इसके साथ कैप्शन में  दिल वाले इमोजी लगाई है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Gabriella Brooks (@gabriella_brooks)

बता दें कि गैब्रिएला ब्रूक्स से पहले लियम हेम्सवर्थ ने माइली साइरस से 23 दिसंबर 2018 को शादी की थी। उनका तलाक 28 जनवरी 2020 को आधिकारिक रूप से फाइनल हुआ।

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News