''गदर 2'' के एक्टर मुश्ताक खान का हुआ अपहरण, किडनैपर्स ने जबरन वसूले पैसे और मांगी फिरौती
Tuesday, Dec 10, 2024-09:36 PM (IST)
मुंबई. हाल ही में स्टैंडअप कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण की खबरें सामने आई थीं। अभी उनके किडनैप होने की खबरों को कुछ दिन ही हुए हैं, कि फिल्म कलाकार मुश्ताक खान के अपहरण का मामला सामने आ गया है। 20 नवंबर को मुश्ताक खान का दिल्ली-मेरठ हाईवे से अपहरण हो गया था। वह मेरठ में एक इवेंट प्रोग्राम में शिरकत करने के लिए आ रहे थे, जब उनके साथ यह घटना हुई।
पुलिस ने इस मामले में किडनैपर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, मुश्ताक खान को मेरठ के निवासी राहुल सैनी ने एक इवेंट में बुलाया था। इसके लिए राहुल ने मुश्ताक को एडवांस में 50,000 रुपए दिए थे। 20 नवंबर को मुश्ताक मुंबई से दिल्ली फ्लाइट से पहुंचे थे और दिल्ली एयरपोर्ट से मेरठ जाते वक्त उनका अपहरण कर लिया गया।
गदर 2 के एक्टर के अपहरण के बाद, किडनैपर्स ने मुश्ताक खान से फिरौती की मांग की। उन्हें बिजनौर ले जाकर जबरन रुपए भी वसूले। इस घटना के बाद, मुश्ताक खान के इवेंट मैनेजर शिवम यादव ने बिजनौर के शहर कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस को बताया कि फिरौती के दौरान मुश्ताक के मोबाइल से पैसे भी निकाले गए।
पुलिस ने इस घटना को लेकर अपहरण, बंधक बनाना, फिरौती की मांग और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है।