Game Changer Trailer : खत्म होने जा रहा है राम चरण के फैंस का इंतजार, कल रिलीज होगा गेम चेंजर का ट्रेलर
Wednesday, Jan 01, 2025-03:02 PM (IST)
बाॅलीवुड तड़का : राम चरण की बहुप्रतीक्षित फिल्म गेम चेंजर का ट्रेलर जल्द ही रिलीज़ होने वाला है। बुधवार, यानी न्यू ईयर के मौके पर फिल्म के मेकर्स ने यह ऐलान किया कि गेम चेंजर का ट्रेलर 2 जनवरी 2025 को रिलीज़ होगा। इस घोषणा के साथ ही फिल्म के मेकर्स ने एक नया पोस्टर भी जारी किया, जिसमें राम चरण सफेद धोती-कुर्ता पहने और गंभीर नजर आते हुए दिखाई दिए।
फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे फैंस और दर्शक अब इसके एक झलक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स का मानना है कि ट्रेलर दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा और फिल्म का स्तर ऊंचा सेट करेगा।
गेम चेंजर में राम चरण दोहरी भूमिका में नजर आएंगे। एक ओर वह सख्त सरकारी अफसर का किरदार निभा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर एक नेक इंसान का रोल भी करेंगे, जो समाज के भले के लिए काम करता है। फिल्म में उनके साथ मुख्य भूमिका में कियारा आडवाणी नजर आएंगी। इसके अलावा, फिल्म में अंजली, एसजे सुर्या, श्रीकांत, समुथिरकानी, सुनील और नवीन चंद्रा जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में होंगे। इस फिल्म का निर्देशन शंकर ने किया है।
A blockbuster start to the year already! #GameChangerTrailer drops on 2.01.2025!❤️🔥😎
— Game Changer (@GameChangerOffl) January 1, 2025
Let The Games Begin 💥❤️🔥#GameChanger #GameChangerOnJanuary10 pic.twitter.com/jvJeemY9Dd
हाल ही में, पुष्पा 2: द रूल के डायरेक्टर सुकुमार ने गेम चेंजर की पहला review दिया। वह डलास में एक इवेंट के दौरान बोल रहे थे, जहां उन्होंने कहा, 'मैंने गेम चेंजर चिरंजीवी सर के साथ देखा। मैं पहला review देना चाहता हूं। पहले भाग में बहुत कुछ था, इंटरवल के बाद ब्लॉकबस्टर था। विश्वास कीजिए, दूसरे भाग में फ्लैशबैक एपिसोड ने मेरे रोंगटे खड़े कर दिए – शानदार था। मुझे यकीन था कि राम चरण को Rangasthalam के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिलेगा, और दूसरों को भी यही लगा था। लेकिन जिस तरह से उसने फिल्म के क्लाइमेक्स में भावनाओं को निभाया, मुझे फिर वही अहसास हुआ। वह इतनी बेहतरी से अभिनय करता है कि वह इसे जरूर जीतेंगे।'
गेम चेंजर की घोषणा 2021 में की गई थी, लेकिन इस फिल्म को कई बार देरी का सामना करना पड़ा। इसका एक कारण शंकर का इंडियन 2 फिल्म पर भी काम करना था, जिसमें कमल हासन थे। फिल्म अब 10 जनवरी 2025 को तेलुगु, तमिल और हिंदी में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।