फिर बड़े पर्दे पर लौटेगी ‘ये जवानी है दीवानी’, 3 जनवरी को होगी सिनेमाघरों में रिलीज

Friday, Dec 27, 2024-05:21 PM (IST)

मुंबई. रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की सुपरहिट फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ एक बार फिर से दर्शकों को सिनेमाघरों में एंटरटेन करने के लिए तैयार है। यह फिल्म 3 जनवरी 2024 को दोबारा रिलीज होगी। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित की गई इस फिल्म का निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के तहत किया गया था और इसमें आदित्य रॉय कपूर तथा कल्कि कोचलिन ने भी अपनी भूमिका निभाई थी।

 

यह फिल्म सबसे पहले 31 मई 2013 को रिलीज हुई थी। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया था और यह दर्शकों की फेवरेट फिल्मों में से एक बन गई थी।

3 जनवरी को होगी दोबारा रिलीज
10 साल बाद, यह फिल्म 3 जनवरी 2024 को दोबारा बड़े पर्दे पर दिखाई जाएगी। इसे 46 शहरों के 140 ‘पीवीआर आईनॉक्स’ सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

फिल्म की री-रिलीज को लेकर निर्माता करण जौहर ने कहा,‘‘‘ये जवानी है दीवानी’ नए साल की शुरुआत के लिए एक शानदार फिल्म है। यह धर्मा प्रोडक्शंस के लिए बेहद खास है। इस फिल्म की कहानी सभी पीढ़ियों को जोड़ती है और इसे देखकर हर कोई अपनी पुरानी यादों में खो जाएगा।’’

 
निर्देशक अयान मुखर्जी ने कहा, ‘‘इस फिल्म को बनाना मेरे जीवन के सबसे सुखद अनुभवों में से एक था। 10 साल बाद भी, यह फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है।’’


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News