21st सेंचुरी की बेस्ट फिल्मों में गैंग्स ऑफ़ वासेपुर, फिर भी नाराज हैं अनुराग कश्यप, जानिए वजह
Sunday, Sep 15, 2019-01:18 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का डेस्क। फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की फ़िल्म 'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' 21st सेंचुरी की 100 बेस्ट फ़िल्मों की द गार्जियन लिस्ट में शामिल होने वाली इकलौती इंडियन फ़िल्म बन गई है। कश्यप ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर बताया कि उनके एक्शन ड्रामा ने 100 फिल्मों की इस लिस्ट में 59वां स्थान हासिल किया है।
उन्होंने लिखा " मुझे इस पर गर्व है, लेकिन अगर मैं लिस्ट बनाता तो यह मेरी लिस्ट नहीं होती। इतनी सारी फिल्में, जो मेरी फैवरेट हैं, मेरी फिल्म से नीचे नहीं हो सकतीं, डार्क नाइट बहुत अच्छा डिज़र्व करती है। लिस्ट की नंबर 1 फिल्म से मैं पूरी तरह से सहमत हूं। यह मेरी सबसे फैवरेट फिल्म है।
"ये मेरी वो फिल्म है, जिसने मेरा फिल्म मेकिंग करियर ख़राब कर दिया है। इस फिल्म के बाद से लोगों को मुझसे काफी उम्मीदें होने लगीं है। मैं इससे लगातार भागने की कोशिश करता हूं, शायद किसी दिन ऐसा हो। अनुराग की एक्स वाइफ और एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन ने उनके पोस्ट पर कमेंट किया, "यस बॉस।" फिल्म मेकर हंसल मेहता ने उनके पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए कहा, "अब आप ऑफिसियल पोस्टर बॉय हैं!"
गैंग्स ऑफ़ वासेपुर सीरीज़ की दो फ़िल्में 2012 में रिलीज़ हुईं, जिसमें झारखंड के धनबाद जिले के वासेपुर शहर में एक कोयला माफिया परिवार की कहानी सुनाई। दोनों फिल्मों को जनता द्वारा प्यार किया गया। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं।
इस गैंग-वॉर ड्रामा में मनोज वाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पीयूष मिश्रा और ऋचा चड्ढा जैसे कलाकारों को शामिल किया गया था।