हिट एंड रन केस में असम की एक्ट्रेस नंदिनी कश्यप गिरफ्तार, कार से टक्कर मार 21 वर्षीय छात्र को पहुंचाया मौत के मुंह

Thursday, Jul 31, 2025-01:46 PM (IST)

मुंबई. असम की मशहूर एक्ट्रेस नंदिनी कश्यप को 25 जुलाई को गुवाहाटी में हुए हिट एंड रन के मामले में गिरफ्तार किया गया है। इस दुर्घटना में नलबारी पॉलिटेक्निक कॉलेज के 21 वर्षीय छात्र समीउल हक की मौत हो गई थी। पुलिस ने बुधवार, 30 जुलाई को गुवाहाटी से नंदिनी कश्यप को गिरफ्तार किया और उन्हें कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाया गया।

कैसे हुई घटना?
यह घटना 25 जुलाई की रात गुवाहाटी के ओदलबक्रा इलाके में हुई थी। उस रात समीउल हक गुवाहाटी नगर निगम में नाइट शिफ्ट में कार्यरत थे और स्ट्रीटलाइट ठीक करने का काम कर रहे थे। अचानक एक तेज़ रफ्तार बोलेरो एसयूवी ने उन्हें टक्कर मार दी। पुलिस का दावा है कि यह एसयूवी नंदिनी कश्यप चला रही थीं। हादसे के बाद, आरोपी वाहन मौके से भाग निकला, जबकि समीउल को गंभीर चोटें आईं।

समीउल के साथी कर्मचारियों ने उन्हें तुरंत गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया, लेकिन उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें अपोलो अस्पताल में भेजा गया। चार दिनों तक इलाज के बाद, 29 जुलाई को समीउल की मौत हो गई।

जांच और गिरफ्तारी
इस मामले में 26 जुलाई को समीउल के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद नंदिनी कश्यप को पूछताछ के लिए बुलाया गया। पुलिस के मुताबिक, कश्यप के खिलाफ आरोप लगाए गए थे कि वह नशे की हालत में थी, हालांकि इसका कोई पक्का प्रमाण नहीं मिल सका क्योंकि मामले की सूचना एक दिन बाद मिली।

एक चश्मदीद ने दावा किया कि वाहन बहुत तेज़ गति से आ रहा था और उसे टक्कर मारने के बाद भी वाहन नहीं रुका। समीउल को सिर में गहरी चोटें आईं और उनके शरीर में कई फ्रैक्चर हो गए। 
एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, गुवाहाटी नगर निगम के कर्मचारियों ने वाहन का पीछा किया और वह काहिलीपारा के एक काम्प्लेक्स तक पहुंचे, जहां नंदिनी कश्यप ने अपनी गाड़ी छुपाने की कोशिश की। वहां खड़े हुए लोगों को उसने वीडियो बनाने से मना किया और उन्हें धमकी दी।

पुलिस की कार्रवाई
गुवाहाटी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से नंदिनी कश्यप की दो गाड़ियों को जब्त किया है। इन गाड़ियों को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस ने नंदिनी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कई गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इन धाराओं में हिट एंड रन से मौत की सजा, नशे में गाड़ी चलाने और वाहन छुपाने की धाराएं शामिल हैं।

समीउल हक के परिवार का दर्द
समीउल हक के परिवार का आरोप है कि नंदिनी कश्यप ने उनकी मदद नहीं की, जबकि उसने वादा किया था कि वह समीउल के इलाज का खर्च उठाएगी। समीउल की मां ने अपना दुख व्यक्त करते हुए कहा, "हम अपने बेटे के लिए न्याय चाहते हैं। वह (नंदिनी) एक बार भी हमारे बेटे से मिलने नहीं आई। हमें मदद की जरूरत थी, लेकिन उसने हमें अकेला छोड़ दिया।" 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News