Masti mood: गौहर खान ने झूला झूलते हुए शेयर की तस्वीरें,बोली- अपने अंदर के बच्चे को कभी दूर न होने दें
Tuesday, Apr 27, 2021-12:52 PM (IST)
मुंबई. एक्ट्रेस गौहर खान अपने लुक्स को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती है। एक्ट्रेस अपने अलग-अलग लुक की तस्वीरें फैंस के साथ भी शेयर करती रहती है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो खूब वायरल हो रही हैं।
तस्वीरों में एक्ट्रेस व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक पैंट में नजर आ रही है। जिसे एक्ट्रेस ने चैक शर्ट के साथ टीम-अप किया हुआ है। इसके साथ एक्ट्रेस ने व्हाइट शूज पहने हुए हैं। मिनिमल मेकअप और लो बन के साथ गौहर ने अपने लुक को कम्पलीट किया हुआ है। इस लुक में एक्ट्रेस स्टाइलिश लग रही है। एक्ट्रेस झूला झूलती हुई दिखाई दे रही है। तस्वीरें शेयर करते हुए गौहर ने लिखा- कभी भी अपने अंदर के बच्चे को दूर न होने दें .... जीवन जिम्मेदारियों, अपेक्षाओं, जटिलताओं से भरा होता है लेकिन यह आपकी आत्मा है जो आपको आगे बढ़ाती है। #BeFun #beCool इन कठिन समय में, उर भावना को जीवित रहने दें। 💛 एक्ट्रेस फुल मस्ती करती नजर आ रही है। फैंस इन तस्वीरों को खूब प्यार दे रहे हैं।
काम की बात करें तो गौहर को हाल ही में वेब सीरीज 'तांडव' में देखा गया था। इसमें एक्ट्रेस के साथ सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया और सुनील ग्रोवर नजर आए थे। इस वेब सीरीज को लेकर काफी बवाल भी हुआ था।