''बिग बॉस 19'' फेम गौरव खन्ना को अभी तक नहीं मिली शो में जीती कार, प्रणित मोरे के सामने किया खुलासा
Sunday, Jan 04, 2026-04:57 PM (IST)
मुंबई. एक्टर गौरव खन्ना रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 19' जीतकर खूब चर्चा में आए। शो विनर बनने के बाद एक्टर को चमचमाती ट्रॉफी के साथ लाखों की प्राइज मनी मिली थी। साथ ही एक कार भी दी गई थी। हालांकि, ट्रॉफी और प्राइज मनी तो उन्हें उसी वक्त मिल गई, लेकिन शो में जीती कार अभी तक गौरव को नहीं मिल पाई है। ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में खुद उन्होंने इस बात का खुलासा किया है।
लेटेस्ट व्लॉग में गौरव खन्ना अंबानी परिवार के एक इवेंट को होस्ट करने की बात करते हैं और प्रणित मोरे से मुलाकात भी करते हैं। इस दौरान यह भी बताया कि उन्हें एक टास्क के दौरान जीती हुई कार अभी तक नहीं मिली।

गौरव खन्ना ने लेटेस्ट व्लॉग में एक इवेंट को होस्ट करने की तैयारियों झलक दिखाई। इस बारे में बताया कि वह पहली बार किसी इवेंट को होस्ट कर रहे हैं और ये बहुत अलग है। उन्होंने कहा, 'स्क्रिप्ट इतनी बड़ी है कि ऐसा लग रहा है कि जैसे मैं किसी एग्जाम की तैयारी कर रहा हूं। मैं घोड़े पर सवार होकर स्टेज पर आऊंहा। दो शो होंगे और दोनों में 40,000-40,000 लोग होंगे। माहौल एकदम अलग होगा।'
व्लॉग में आगे वह प्रणित मोरे के साथ डिनर करते भी नजर आते हैं और साथ ही रियलिटी शो के दिनों को भी याद करते हैं। जब गौरव, प्रणित को मिठाई गिफ्ट करते हैं तो स्टैंडअप कॉमेडियन मजाक में बोलते हैं, 'अपनी कार मुझे गिफ्ट में दे दो।' तो एक्टर बताते हैं कि वह उन्हें अभी तक मिली ही नहीं।
बता दें कि बिग बॉस जीतने के बाद गौरव खन्ना की पहचान काफी बढ़ गई है और सोशल मीडिया पर भी उनके फॉलोअर्स बढ़ गए हैं। मालूम हो, बिग बॉस के विनर बनने के बाद गौरव का यूट्यूब चैनल 24 घंटे में ही टर्मिनेट हो गया था और फिर हफ्तेभर बाद रिकवर हुआ था।
