वजन को लेकर सवाल सुन चढ़ा एक्ट्रेस का पारा, दिया करारा जवाब, कहा- बॉडी शेमिंग को मजाक बनाना बंद करें
Friday, Nov 07, 2025-02:59 PM (IST)
मुंबई. साउथ एक्ट्रेस गौरी किशन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म अदर्स के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी बीच फिल्म के प्रमोशन के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसे लेकर एक्ट्रेस का पारा हाई हो गया। दरअसल, प्रमोशन के दौरान एक पत्रकार ने उनके वजन को लेकर सवाल किया, जिसे लेकर गौरी भड़क गईं और उन्होंने उसी वक्त करारा जवाब देकर पत्रकार की बोलती बंद कर दी।

दरअसल, हाल ही में चेन्नई में हुए एक प्रेस इवेंट में गौरी किशन फिल्म के डायरेक्टर अबिन हरिहरन और को-स्टार आदित्य माधवन के साथ मीडिया से बातचीत कर रही थीं, तभी एक पत्रकार ने उनके वजन को लेकर सवाल किया। इसके बाद पूरा माहौल गरमा गया। एक्ट्रेस ने तुरंत कहा- मेरा वजन आपको क्यों परेशान करता है? इसका फिल्म से क्या लेना देना?
Gowri did an amazing job. The moment you call out a disrespectful and an unnecessary question - a whole lot of shouting down happens.
— Chinmayi Sripaada (@Chinmayi) November 6, 2025
So proud that someone so young stood her ground and pushed back.
No male actor gets asked what his weight is. No idea why they asked a female… pic.twitter.com/BtKO6U7lpQ
गौरी ने सख्त लहजे में कहा- 'हर महिला का शरीर अलग होता है और किसी को भी हमारे शरीर पर कमेंट करने की अनुमति नहीं है।' उन्होंने आगे कहा- 'मैं किरदारों पर आधारित फिल्में करती हूं, और मेरा काम ही मेरी पहचान है, न कि मेरा बॉडी शेप'।
जब पत्रकार ने सफाई दी कि वो सिर्फ मजाक कर रहा था, तो गौरी ने तुरंत पलटकर जवाब दिया- 'मुझे ये मजाक नहीं लगा। बॉडी शेमिंग को मजाक बनाना बंद करें'। उन्होंने ये भी कहा कि ये जेंडर बायस का एग्जाम्पल है, क्योंकि ऐसे सवाल मेल एक्टर्स से कभी नहीं पूछे जाते। गौरी का ये जवाब सबको पसंद आया और हर कोई उनकी तारीफ करता दिखा।
गौरी किशन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और फैंस इस पर खूब रिएक्ट करते नजर आ रहे हैं। सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने लिखा- गौरी ने जो किया वो काबिल-ए-तारीफ है। इतनी कम उम्र में इस तरह की सोच और हिम्मत बहुत बड़ी बात है। वहीं, लोगों ने फिल्म के हीरो आदित्य माधवन और डायरेक्टर की चुप्पी पर भी सवाल उठाए। बाद में आदित्य ने माफी मांगते हुए पोस्ट शेयर किया- 'मेरी चुप्पी का मतलब ये नहीं कि मैं बॉडी शेमिंग को सपोर्ट करता हूं'।
