गहना वशिष्ठ का आरोप- ''मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार ना करने के लिए मांगे थे 15 लाख, राज कुंद्रा-एकता कपूर का नाम लेने के लिए बनाया था दवाब''

Sunday, Aug 01, 2021-08:39 AM (IST)

मुंबईः बिजनेसमैन राज कुंद्रा अश्लील वीडियो मामने में मुंबई क्राइम ब्रांच जांच में जुटी है। आए दिन एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं।  इस मामले में राज कुंद्रा के बाद में एक और नाम जो सबसे ज्यादा चर्चा में है वह गंदी बात फेम एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ का। गहना वशिष्ठ आए दिन ऐसे खुलासे कर रही हैं जिसे सुन हर कोई हैरान हो रहा है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान गहना वशिष्ठ ने मुंबई पुलिस पर कई आरोप लगाए।

PunjabKesari

एक्ट्रेस ने मुंबई पुलिस पर रिश्वत मांगना के आरोप लगाया। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि पुलिस ने उनपर दबाव बनाया और मामले में राज कुंद्रा समेत एकता कपूर का नाम भी लेने को कहा था।

PunjabKesari

गिरफ्तारी से बचाने के लिए मांगे 15 लाख


एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में कहा-'पुलिस ने मुझसे इस मामले से बचाने के लिए फरवरी में 15 लाख रुपए मांगे थे। अगर मैं ये रुपएदे देती तो शायद मुझे जेल ना ना जाना पड़ता।यश ठाकुर और तनवीर हाशमी की व्हाट्सएप चैट में ये खुलासा हो भी जाएगा कि पुलिस की डिमांड के 8 लाख रुपए का इंतजाम तो किया भी जा चुका था।

PunjabKesari

मैंने पैसे नहीं दिए क्योंकि मुझे लगा कि जब मैंने कुछ गलत नहीं किया है जिन वीडियोज में मैंने काम किया वह बोल्ड कंटेंट था ना कि पोर्न। मैं तभी से यह बात मानती हूं कि मैंने और राज कुंद्रा ने कुछ गलत नहीं किया है हालांकि पुलिस द्वारा पैसे ना देने की स्थिति में अंजाम भुगतने की भी धमकी दी गई थी।'

PunjabKesari
 

राज कुंद्रा-एकता कपूर का नाम लेने के लिए बनाया दवाब

गहना वशिष्ठ ने आगे कहा 'मुंबई पुलिस ने इसी साल फरवरी में मुझसे कहा था कि मैं अपने बयान में राज कुंद्रा और एकता कपूर का नाम लूं लेकिन मैंने ऐसा करने से मना कर दिया। '

PunjabKesari

बता दें कि नए केस में गहना वशिष्ट ने प्री-अरेस्ट बेल के लिए अप्लाए कर दिया है. उनके लॉयर सुनील कुमार ने कहा कि- मुंबई पुलिस ने एक समन जारी किया था और गवाह के तौर पर पेश करने की बात कही थी। वहीं दूसरी तरफ हाल ही में एक दो पीड़िताओं ने गहना वशिष्ठ के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। उन्होंने  गहना और रोवा खान पर धमकी देकर जबरदस्ती अश्लील वीडियो की शूटिंग करवाने का आरोप लगाया है। दोनों लड़कियों ने मड आइलैंड के एक बंगले में शूटिंग की बात कही है। अब देखना है कि इस मामले में गहना वशिष्ठ पर कानूनी शिकंजा कसा जाएगा या नहीं। 
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News