''घर हमारा, बच्चे हमारे, पैसे तुम्हारे?'' स्मृति ईरानी ने डायलॉग से छुड़ाए छक्के, 3 मिनट के वीडियो पर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

Monday, Aug 25, 2025-11:55 AM (IST)

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस स्मृति ईरानी एक बार फिर  'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में तुलसी विरानी का किरदार निभाकर लोगों का दिल जीत रही हैं। शो में उन्होंने हाउस वाइव्स की दुर्दशा पर बोले अपने एक डायलॉग से सबका दिल जीत लिया।हाल ही में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का एक सीन ऑनलाइन सामने आया जिसमें स्मृति (तुलसी) और अमर उपाध्याय (मिहिर) नजर आ रहे हैं। इस सीन में, तुलसी, मिहिर से आर्थिक आजादी और एक हाउस वाइफ के तौर पर अपने योगदान को मिल रही मान्यता की कमी को लेकर बहस करती है।

PunjabKesari

 

 

मिहिर तुलसी पर उसकी इजाजत के बिना उसके पैसे (₹10 लाख) का इस्तेमाल करने के लिए चिल्लाता है फिर वह सवाल करती है- 'मेरे पैसे? अच्छा? घर हमारा, बच्चे हमारे, पैसे तुम्हारे?... शादी एक 4 फेरों से ही आई थी तब से अब तक सबके पीछे हिस्से पूछते ही रहती हूं।' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Smriti ji’s Priyanka ❤️ (@smriti_irani_admirer)

 

वह उससे आगे पूछती है कि क्या वह कभी महंगी कार खरीदने या अपने दोस्तों को महंगे गिफ्ट देने से पहले उसकी इजाजत लेता है।जब मिहिर उसे 'गलतफहमी' कहकर शांत करने की कोशिश करता है तो तुलसी जवाब देती है- '38 साल से तुम्हारा घर चला रही हूं, सैलरी देते हो मुझे? सैलरी क्या छुट्टी तक नहीं मिलती। तुम छुट्टी लेते हो, बच्चे छुट्टी लेते हैं, घर के नौकर छुट्टी लेते हैं, 38 साल में क्या मैंने कभी छुट्टी ली?'

PunjabKesari

PunjabKesari

सोशल मीडिया पर फैन्स ने भावुक रिएक्शन्स की बाढ़ ला दी। एक ने लिखा- 'उसने कितनी प्यारी बात कही, जरा सोचो अगर अनुपमा इस सीन में होतीं तो क्या होता।'

PunjabKesari

 

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के रीबूट का प्रीमियर 29 जुलाई को स्टार प्लस और जियो सिनेमा पर हुआ और इसे 2.5 की तगड़ी टीवीआर रेटिंग भी मिली थी। 


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News