5 साल बाद बॉयफ्रेंड को देख झूम उठीं गर्लफ्रेंड, एयरपोर्ट पर ही करने लगी डांस
Friday, Nov 10, 2023-06:04 PM (IST)
मुंबई: आज के समय में घर और नौकरी की जिम्मेदारियों की वजह से अक्सर बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड के बीच भी दूरी बढ़ जाती है। जहां कुछ लोगों का लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहना मुश्किल हो जाता है। वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो सालों की दूरियों को भी मन मारकर काट ही लेते हैं, लेकिन जब सामने आते हैं, तो वो फीलिंग कुछ और ही होती है।
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही कपल का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही प्रेमी जोड़ा एक-दूसरे के सामने होता है तो लड़की की खुशी का ठिकाना नहीं रहता और वो अपने बॉयफ्रेंड के स्वागत में एयरपोर्ट पर ही झूमकर डांस करने लगती है।
वीडियो के मुताबिक गर्लफ्रेंड अपने बॉयफ्रेंड को 5 सालों बाद देख रही है। ऐसे में बॉयफ्रेंड को देखकर गर्लफ्रेंड खुशी से झूम उठी। वीडियो में महिला के एक्सप्रेशन देखकर महिला की खुशी का अंदाजा लगाया जा सकता है।
निकी शाह नाम की यूजर द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट में बताया गया है कि 5 सालों तक लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहने के बाद उनका बॉयफ्रेंड कनाडा रहने आया। इस दौरान एयरपोर्ट बॉयफ्रेंड को इतने सालों बाद देखकर वो खुशी से झूम उठीं और डांस करने लगीं।