गोली लगने के बाद खतरे से बाहर गोविंदा, पुलिस ने जब्त किया एक्टर का लाइसेंसी रिवॉल्वर- मैनेजर शशि सिन्हा

Tuesday, Oct 01, 2024-10:43 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को लेकर आज सुबह बड़ी खबर सामने आई। एक्टर को खुद की ही रिवॉल्वर से गोली लग गई, जिससे उनके पैर में चोट आई है। घटना के तुरंत बाद उन्हें CRITI केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस वक्त वह आईसीयू में हैं और उनका इलाज चल रहा है। इसी बीच अब गोविंदा के मैनेजर ने उनका हेल्थ अपडेट दिया है और बताया कि एक्टर अब खतरे से बाहर है।

 

गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने एएनआई को बताया कि एक्टर और शिवसेना नेता गोविंदा कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे। वे अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर केस में रख रहे थे, तभी रिवॉल्वर गलती से उनके हाथ से छूट गई और गोली चल गई जो उनके पैर में लगी। डॉक्टर ने गोली निकाल दी है और आईसीयू में इलाज चल रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि गोविंदा जी अब खतरे से बाहर हैं।

 

पुलिस ने एक्टर का लाइसेंसी रिवॉल्वर जब्त कर लिया है। फिलहाल उन्हें मिलने की इजाजत नहीं है।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News