बेटे यशवर्धन के बर्थडे सेलिब्रेशन में नहीं नजर आए गोविंदा, मां और बहन संग काटा केक

Sunday, Mar 02, 2025-12:57 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड के हीरो नंबर वन गोविंदा इन दिनों अपनी पत्नी सुनीता आहूजा के साथ तलाक की अफवाहों को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि, सुनीता ने इन खबरों को पूरी तरह अफवाह बताया है और साफ कर दिया कि उनके रिश्ते में कोई दिक्कत नहीं है।

बेटे यशवर्धन आहूजा का बर्थडे सेलिब्रेशन

इसी बीच गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा ने अपना 28वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस खास मौके पर उनकी फैमिली और करीबी दोस्त शामिल हुए। बर्थडे सेलिब्रेशन की कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। लेकिन इन वीडियोज में गोविंदा नजर नहीं आए, जिससे एक बार फिर उनके और सुनीता के बीच अनबन की खबरें तेज हो गईं।

View this post on Instagram

A post shared by Yashvardhan Ahuja ❤️✨ (@yashvardhan_fan)

क्या गोविंदा बर्थडे पार्टी में नहीं थे?

यशवर्धन के फैनपेज पर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी मां सुनीता और बहन टीना आहूजा के साथ केक काटते दिख रहे हैं। इस वीडियो में गोविंदा नहीं दिख रहे, जिससे लोग कयास लगाने लगे कि वह पार्टी में शामिल नहीं हुए। लेकिन सच यह है कि यह वीडियो साल 2023 का है, जब यशवर्धन ने पैपराजी के साथ केक काटा था।

PunjabKesari

राशा थडानी के साथ यशवर्धन का धमाकेदार डांस

1 मार्च को यशवर्धन के बर्थडे का एक शानदार जश्न रखा गया, जिसमें उनकी फैमिली और करीबी दोस्त शामिल हुए। इस पार्टी से एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें यशवर्धन, रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी के साथ 'अंखियों से गोली मारे' गाने पर जबरदस्त डांस कर रहे हैं। फैंस को यह वीडियो बहुत पसंद आ रहा है। राशा ने भी यशवर्धन के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

PunjabKesari

तलाक की अफवाहों पर सुनीता आहूजा का बयान

जब तलाक की खबरें जोर पकड़ने लगीं, तो सुनीता आहूजा ने इन अफवाहों को गलत बताया। उन्होंने कहा कि जब से गोविंदा राजनीति में आए हैं, तब से उन्होंने अलग घर और ऑफिस बना लिया है। ताकि वह आराम से घर में शॉर्ट्स पहनकर घूम सकें। उन्होंने यह भी कहा कि 'कोई माई का लाल हमें अलग नहीं कर सकता!'


 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News