अनन्या पांडे से अपने ''बेबी जान'' के पहले बर्थडे पर काटा केक, बोलीं- ''मुझे दुनिया की सबसे खुश लड़की बनाने के लिए शुक्रिया''

Thursday, Feb 27, 2025-03:50 PM (IST)

मुंबई. यह साल 2024 की बात है, जब अनन्या ने सोशल मीडिया पर अपने करीबी दोस्त रायट को अपने फैंस से पहली बार मिलवाया था। तब से अनन्या ने अपने प्यारे पेट डॉग के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह रायट के साथ अपनी गहरी दोस्ती और प्यार को दर्शाती हैं। हाल ही में अनन्या ने अपने चार पैरों वाले प्यारे दोस्त रायट का पहला जन्मदिन मनाया। इस खास मौके का जश्न मनाने का वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

PunjabKesari


वीडियो में देखा जा सकता है कि अनन्या पांडे रायट को पकड़े हुए उसके जन्मदिन का केक काटती नजर आ रही हैं, जबकि बैकग्राउंड में मोहम्मद रफी का गाना "बार-बार दिन ये आए - हैप्पी बर्थडे टू यू" बज रहा है।


View this post on Instagram

A post shared by Ananya 🌙 (@ananyapanday)

इस वीडियो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, "मेरी बेबी जान रायट को पहला जन्मदिन मुबारक... मुझे दुनिया की सबसे खुश लड़की बनाने के लिए शुक्रिया।" इस पोस्ट के जरिए अनन्या ने अपने फैंस को अपने प्यारे दोस्त रायट के साथ इस खास दिन की खुशियों में शामिल किया।

 

काम की बात करें तो अनन्या पांडे इन दिनों अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं। वह निर्देशक करण सिंह त्यागी की अगली फिल्म में अक्षय कुमार और आर. माधवन के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।   यह फिल्म प्रसिद्ध वकील सी. शंकरन नायर के जीवन पर आधारित होगी, जिन्होंने 1920 के दशक में ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ी थी। इसके अलावा, अनन्या पांडे को विवेक सोनी के निर्देशन में बनी फिल्म "चाँद मेरा दिल" के लिए भी चुना गया है। इस फिल्म में वह स्टनर 'किल' अभिनेता लक्ष्य लालवानी के साथ नजर आएंगी। 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News