उसके पास रोमांस का वक्त नहीं..गोविंदा के साथ नहीं रहतीं पत्नी सुनीता! बोलीं- अगले जन्म में ऐसा पति नहीं चाहिए
Saturday, Jan 04, 2025-03:34 PM (IST)
मुंबई: गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी को 37 साल हो चुके हैं और उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है। दोनों जब भी किसी इवेंट या शो में साथ नजर आए, तो खूब मस्ती करते दिखे। लेकिन अब लगता है कि गोविंदा और उनकी सुनीता के बीच खटपट चल रही है। ये सवाल इसलिए क्योंकि अपनी बेबाकी और तीखे अंदाज के लिए पूरी इंडस्ट्री में जाने जानी वाली सुनीता आहूजा ने एक इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि वह अगले जन्म में गोविंदा को पति के रूप में नहीं चाहतीं। इतना ही नहीं वह और गोविंदा अलग-अलग रहते हैं। जी हां, सुनीता आहूजा ने एक वेबपोर्टल को दिए इंटरव्यू में कहा- 'हमारे दो घर हैं।
सामने एक मेरा बंगला भी है। हम फ्लैट में रहते हैं... मेरा मंदिर मेरे बच्चे सब। तो उनको क्या वो मीटिंग के लिए उनको देर हो जाती है। उनको बात करने का बहुत शौक है। हम तीन घर में हैं, मैं, मेरी बेटी और मेरा बेटा, हम बहुत कम बात करते हैं क्योंकि मुझे ऐसा लगता है आप ओवर जब बात करते हो यह एनर्जी की बर्बादी है। कुछ काम की बात हो रही है तो फिर समझ में आता है पर फालतू की बात करना मेरे को पसंद नहीं है और ना मेरे बच्चों को पसंद है।'
वह आगे बोलीं- 'और गोविंदा अपोजिट हैं। कोई फालतू भी आएगा ना वो बोलेगा, बैठ के बात करो। वो कभी-कभी ऑफिस में ही सो जाते हैं। उनको पता है कि मैं 4 बजे उठूंगी, 3 बजे उठूंगी, उनका भी नींद डिस्टर्ब होता है क्योंकि वो सोते हैं 3-4 बजे। पता नहीं करता क्या है वो।'
सुनीताबोलीं, 'मैंने उसे बोल दिया कि मुझे अगले जन्म में वो मेरा पति नहीं चाहिए। वो हॉलिडे पर नहीं जाता। मैं वो इंसान हूं जो पति के साथ बाहर जाकर स्ट्रीट पर पानी-पूरी खाना चाहती है। वो काम करने में ही सारा टाइम लगा देते हैं। मुझे एक भी वाकया ऐसा याद नहीं है जब हम साथ में मूवी देखने भी गए हों।'
सुनीता आहूजा ने आगे कहा- 'अब, मुझे नहीं पता कि वह वैसा हो गया है या नहीं। मैं फिर बोल रही हूं भरोसा नहीं करने का कभी भी। आदमी है ना गिरगिट की तरह रंग बदलता है भाई। हमारी शादी को 37 साल हो गए हैं। अब वो कहां जाएगा? पहले वह कभी कहीं नहीं जाता था अब मुझे नहीं पता।'
गोविंदा द्वारा चीट किए जाने पर चुटकी लेते हुए सुनीता बोलीं- 'पहले मैं अपनी शादी में काफी सुरक्षित महसूस करती थी लेकिन अब नहीं करती। क्या है ना कि 60 के बाद लोग सठिया जाते हैं। वो (गोविंदा) 60 पार हो गया है नहीं पता कि वो क्या करता है। मैंने बोला है उसे कि भैया 60 का हो गया है अब तू, सठियाना मत इस उम्र में। मुझे फर्क नहीं पड़ता था पहले लेकिन अब जब 60 साल के हो गए हैं तो मुझे डर लगता है।'
सुनीता और गोविंदा ने साल 1987 में शादी की थी। उनकी शादी को चार दशक हो चुके हैं। वो एक बेटी टीना और बेटे यशवर्धन के पैरेंट्स हैं। बेटा यशवर्धन जल्द ही फिल्मों में डेब्यू करने वाला है।