Brett James Dies: प्लेन क्रैश में फेमस सिंगर की हुई मौत, नहीं बचा विमान पर सवार कोई शख्स, सामने आया वीडियो
Saturday, Sep 20, 2025-10:51 AM (IST)

लंदन: ग्रैमी अवॉर्ड विनर और 'नैशविल सॉन्गराइटर्स हॉल ऑफ फेम' के सदस्य मशहूर सॉन्गराइटर ब्रेट जेम्स अब हमारे बीच नहीं रहे। 57 के ब्रेट जेम्स की विमान हादसे में मौत हो गई। इस प्लेन में सिंगर समेत तीन लोग मौजूद थे और इस हादसे में इन तीनों की जान चली गई। एक भी शख्स सर्वाइव नहीं कर पाया। अब इस दौरान की वीडियोज और तस्वीरें भी सामने आईं हैं।
एक रिपोर्ट्स के मुताबिक 18 सितंबर 2025 गुरुवार को नॉर्थ कैरोलाइना के फ्रैंकलिन में एक छोटा प्लेन क्रैश हो गया। यह हादसा लोटला वैली एलिमेंट्री स्कूल के पास हुआ। मैकॉन काउंटी शेरिफ ऑफिस की तरफ से बताया गया कि स्कूल के सभी स्टूडेंट्स और स्टाफ सेफ हैं, लेकिन प्लेन में सवार तीनों लोग समेत ब्रेट जेम्स बच नहीं सके। बताया गया है कि प्लेन पास की प्रॉपर्टी पर क्रैश हुआ।
#BREAKING : Plane crash in Macon County kills three, including songwriter Brett James.
— upuknews (@upuknews1) September 19, 2025
Country music songwriter Brett James was one of three people killed in a small-engine plane crash in North Carolina on Thursday (Sept. 18).
The 57-year-old is most closely associated with… pic.twitter.com/rDvH2Y8och
ब्रेट जेम्स कैरी अंडरवुड के हिट म्यूजिक 'जीसस', 'टेक द व्हील' के लिए खूब पाॅपुलर हैं। उनकी उपलब्धियों की बात करें तो उन्होंने 500 से ज्यादा रिकॉर्ड किए गए गाने, जिनमें से 27 गाने नंबर 1 हिट्स रहे और एक को ग्रैमी अवॉर्ड मिला। ब्रेट नैशविल सॉन्गराइटर्स हॉल ऑफ फेम का हिस्सा भी रह चुके हैं। उन्होंने 'जीसस', 'टेक द व्हील - कैरी अंडरवुड', 'ब्लेस्ड - मार्टिना मैकब्राइड', 'व्हेन द सन गोज़ डाउन - केनी चेसनी' और 'अंकल क्रैकर', 'मिस्टर नो इट ऑल - केली क्लार्कसन', 'द ट्रुथ - जेसन एल्डियन', 'काउबॉय कैसानोवा - कैरी अंडरवुड' जैसे हिट गाने लिखे।