8 मार्च को रिलीज होगी 'गुड्डियां पटोले', लगेगा पंजाबी कॉमेडी तड़का

Tuesday, Mar 05, 2019-08:36 PM (IST)

जालंधरः कॉमेडी और रोमांस से भरपूर पंजाब फिल्में हर बार हमें कुछ न कुछ नया देती है। पंजाबी फिल्मों में कॉमेडी का भरपूर तड़का देखने को मिल ही जाता है। बता दें पंजाबी फिल्म 'गुड्डियां पटोले' रिलीज हो रही है। ये फिल्म 8 मार्च को रिलीज हो रही है। विलेजरज फिल्म स्टूडियो के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है और इसके निर्माता भगवंत विर्क और नव विर्क हैं।
PunjabKesari,gudiya patole image
सिंगर और एक्टर गुरनाम भुल्लर, सोनम बाजवा, तान्या, निर्मल ऋषि एवं गुरप्रीत भंगु मुख्य भूमिकाओं में हैं जबकि कहानी जगदीप सिद्धु ने लिखी है। निर्देशक, विजय कुमार अरोड़ा ने मंगलवार को बताया कि फिल्म की पूरी कहानी कॉमेडी और रोमांस से भरी है जो दर्शकों को पसंद आएगी।
 


Pawan Insha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News