फिर शुरू होगा 'इंडियाज गॉट लेटेंट' !समय रैना ने 'हिंट' देते हुए कहा-'अच्छी चीज में समय लगता है'
Friday, May 23, 2025-09:39 AM (IST)

मुंबई: पाॅपुलर यूट्यूबर और स्टैंड अप कॉमेडियन समय रैना साल की शुरुआत में अपने शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ को लेकर सुर्खियों में रहे।उनके और रणवीर अल्लाहबादिया की अभद्र टिप्पणी के कारण जो विवाद हुआ था, उससे उनकी काफी आलोचना हुई थी। इसके बाद उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। केस भी हो गया था जिस कारण चैनल से सभी एपिसोड्स भी हटा दिए गए थे।
वहीं अब आखिरकार समय रैना अपने शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के साथ कमबैक कर रहे हैं। दरअसल, एक ब्रांड के प्रचार के दौरान पॉडकास्टर राज शामनी ने सवाल किया कि क्या कभी 'इंडियाज गॉट लेटेंट' वापस आएगा? इस पर यूट्यूबर ने आड़ा-तिरछा जवाब दिया लेकिन समझने वाले इशारा समझ गए।
समय रैना ने कहा- 'वो तो अब समय ही बता पाएगा। मैं नहीं, समय। समय सबसे अच्छा मरहम लगाने वाला है।' साथ ही बाद में ये भी कहा- 'अच्छी चीजों में समय लगता है।' अब इन्होंने ये तो साफ तौर पर नहीं बताया कि शो कबसे शुरू होगा और क्या अब नया लेकर आएंगे। मगर इतना जरूर कंफर्म कर दिया है कि उसकी वापसी तय है।
समय रैना ने हाल ही में इंटरनेशनल टूर का भी ऐलान किया जिसमें वह यूरोप, यूके, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जाएंगे और वहां शोज करेंगे। इंस्टाग्राम पर उन्होंने तारीख भी बताई है। 5 जून को कोलोन से इनका टूर शुरू होगा जो 20 जुलाई को सिडनी में खत्म हो जाएगा।