Punjab Flood: ये समय भी गुजर जाएगा....बाढ़ पीड़ितों के लिए फरिश्ता बने गुरु रंधावा, निस्वार्थ भाव से कर रहे हैं लोगों की सेवा
Monday, Sep 01, 2025-11:52 AM (IST)

मुंबई: पंजाब इन दिनों भयंकर बाढ़ की मार झेल रहा है। नदियों के उफान और लगातार बारिश ने कई जिलों के हालात बिगाड़ दिए। सैकड़ों गांव पानी में डूब चुके हैं। लोगों के घर उजड़ गए हैं यहां तक कि फसलें भी तबाह हो गई हैं। इस मुश्किल घड़ी में जहां सरकार और राहत टीमें काम कर रही हैं। वहीं समाज के कुछ संवेदनशील लोग भी अपने स्तर पर मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा, जिन्होंने न सिर्फ मदद पहुंचाई बल्कि लोगों को भी मदद करने के लिए प्रेरित भी किया है।
गुरु रंधावा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ वीडियो पोस्ट किए हैं जिसमें उनकी टीम बाढ़ प्रभावित इलाकों में पानी की बोतलें और जरूरी सामान लेकर जाती दिखाई दे रही है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उनकी टीम पूरी गंभीरता और समर्पण के साथ लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाने में जुटी हुई है।
इस वीडियो के साथ गुरु रंधावा ने कैप्शन में लिखा है- 'आज और टीमें राशन-पानी लेकर जाएंगी।आप भी जितनी हो सके मदद करें।आइए हम सभी पंजाब की मदद करें, अपने परिवारों के साथ खड़े हों। वाहेगुरु… यह समय भी गुजर जाएगा!'