‘गुटखा नहीं खाना चाहिए’..खुद पान मसाला की ऐड देने वाले अक्षय कुमार ने लोगों को दी ये सलाह

Thursday, Sep 11, 2025-01:57 PM (IST)

मुंबई. एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज इवेंट कानपुर में हुआ, जहां इसका का ट्रेलर रिलीज किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान एक्टर अक्षय कुमार मंच पर खूब बातें करते नजर आए। इसी बीच उन्होंने गुटखा ना खाने को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। तो आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा?
 
'जॉली एलएलबी 3' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए अक्षय कुमार से एक सवाल किया गया। उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने इस शहर का गुटखा (तंबाकू) से जुड़ाव देखा? इसके जवाब में एक्टर ने कहा, "गुटखा नहीं खाना चाहिए।"


जब एक्टर को इस जवाब में उन्हें ही फंसाने की कोशिश की गई तो अपनी हाजिरजवाबी के लिए मशहूर अक्षय कुमार ने मजाकिया अंदाज में कहा- ‘इंटरव्यू मेरा है या तुम्हारा? मैं बोल रहा हूं, गुटखा नहीं खाना चाहिए, बस।’

 


बता दें, भले ही इस इवेंट में अक्षय कुमार ने लोगों को गुटखा न खाने की सलाह दी है, लेकिन इससे पहले वो खुद विमल पान मसाला की एड करते नजर आ चुके हैं। हालांकि, इस एड को लेकर वो विवादों में भी फंस चुके हैं। ऐसे में अब उनका गुटखा न खाने की बात लोगों को रास नहीं आ रही।

काम की बात करें तो सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित ‘जॉली एलएलबी 3’ 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी, अमृता राव, गजराज राव और सीमा बिस्वास सरीखे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News