Pics: पत्नी संग जस्टिन बीबर की काॅफी डेट, क्राॅप टाॅप-जींस में हैली का दिखा स्टाइलिश लुक
Wednesday, Oct 25, 2023-02:47 PM (IST)
लंदन: पाॅप सिंगर जस्टिन बीबर को अक्सर पत्नी हैली बाल्डविन बीबर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखा जाता है। कपल की तस्वीरें सामने आते ही इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो जाती हैं। हाल ही में इस कपल को LA की सड़कों पर स्पाॅट किया गया।
दोनों काॅफी डेट को एंजाॅय करते देखा गया। लुक की बात करें तो हैली Calvin Klein की व्हाइट कलर के क्राॅप टाॅप,ब्लैक जींस और में कूल दिखीं।
इस दौरान हैली नो मेकअप लुक में नजर आईं। वहीं जस्टिन ब्लैक शर्ट और ट्राउजर में कूल दिखे। कपल की ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।