ऋषभ पंत के नए ऐड पर गुस्से से आग बबूला हुए Hansal Mehta, कहा- 'इसे अभी हटाओ...'

Saturday, Dec 10, 2022-03:52 PM (IST)

नई दिल्ली। फिल्म मेकर हंसल मेहता सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय रहते हैं। फिल्मों के अलावा वह देश के मुद्दों पर भी खुलकर अपनी राय रखते हुए नजर आते हैं। वहीं हाल ही में उन्होंने क्रिकेटर ऋषभ पंत के नए ऐड को लेकर एक ट्वीट किया है, जो अब चर्चा का विषय बन चुका है। हंसल मेहता ने क्रिकेटर के ड्रीम 11 के एक नए ऐड को लेकर आपत्ति जताई है।

 

ऋषभ पंत के नए ऐड पर गुस्से से आग बबूला हुए हंसल मेहता
दरअसल, इस विज्ञापन में ऋषभ ने शास्त्रीय गायकों का मजाक बनाया है। ऋषभ एक शास्त्रीय के रूप में दिखाई दे रहे हैं, जहां वह बेसुरे अंदाज में गाना गा रहे हैं। 

 

 

वहीं हंसल मेहता को यह विज्ञापन बिल्कुल पसंद नहीं आया और इसे हटाने की मांग भी की है। फिल्म मेकर ने इसे बेहूदा और अपमानजनक करार दिया है। हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'यह घृणित और अपमानजनक है। अपने आप को दलाल करें लेकिन कला और इसकी समृद्ध परंपराओं की कीमत पर मजाक न बनाएं। मैं मांग करता हूं कि @ Dream11 इसे वापस लें।' ट्विटर पर हंसल मेहता का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है। 


News Editor

Deepender Thakur

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News