''हैरी पॉटर'' फेम एमा वॉटसन की ड्राइविंग पर लगा 6 महीने का बैन, कोर्ट ने ठोका 1.20 लाख का जुर्माना

Thursday, Jul 17, 2025-10:58 AM (IST)

लंदन: हॉलीवुड एक्ट्रेस और 'हैरी पॉटर' की फ्रेंचाइजी में हरमाइनी ग्रेंजर का किरदार निभाकर दिल जीतने वाली एक्ट्रेस एमा वॉटसन कानूनी पचड़े में फंस गई हैं। बताया जा रहा है कि कथित तौर पर कानूनी सीमा से ज्यादा तेज गाड़ चलाते हुए पकड़े जाने पर 6 महीने के लिए ड्राइविंग पर बैन लगा दिया गया है। जी हां, बुधवार, 16 जुलाई को इंग्लैंड के वायकोम्ब स्थित हाई वायकोम्ब मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सुनवाई के दौरान ये फैसला सुनाया। कथित तौर पर एमा पांच मिनट की अदालती सुनवाई में उपस्थित नहीं हुईं लेकिन उनकी अनुपस्थिति में दंड की पुष्टि कर दी गई।

PunjabKesari


इतना ही नहीं मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, एमा वॉटसन पर 1,044 पाउंड (1,396 डॉलर, लगभग 1.20 लाख) का जुर्माना भी लगाया गया।

PunjabKesari

 

एमा वॉटसन तेज चला रही थीं कार

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 35 साल की एक्ट्रेस को जुलाई 2024 में 30 मील प्रति घंटे की गति वाले क्षेत्र में 38 मील प्रति घंटे की गति से गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया था। क्राइम के समय एम्मा के ड्राइविंग लाइसेंस पर पहले से ही नौ पेनल्टी पॉइंट थे। पॉइंट्स जमा होने के कारण उन्हें ड्राइविंग से अयोग्य घोषित कर दिया गया।उन्होंने अभी तक बैन पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

PunjabKesari


बता दें कि HBO 'हैरी पॉटर' का रीबूट बना रही है। हाल ही में सेट से नए हैरी पॉटर Dominic McLaughlin की फोटो भी सामने आई, जिसमें वो हैरी पॉटर के अवतार में हैं। इसका निर्माण शुरू हो गया है।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News