बच्ची से बनी यंग आइकन: हरशाली मल्होत्रा की कमाई और फेम का पूरा सच

Wednesday, Jul 16, 2025-12:38 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क: 2015 में रिलीज़ हुई सुपरहिट फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ ने न सिर्फ सलमान खान की लोकप्रियता को और बढ़ाया, बल्कि एक मासूम चेहरे ने भी करोड़ों दिलों को छू लिया — वह चेहरा था हरशाली मल्होत्रा का, जिन्हें सभी ने प्यार से मुन्नी कहा। आज वही मुन्नी एक ग्लैमरस और स्टाइलिश यंग स्टार बन चुकी हैं। भले ही उन्होंने फिल्मों से थोड़ी दूरी बना रखी हो, लेकिन हरशाली की पॉपुलैरिटी और इनकम में कोई कमी नहीं आई है।

एक्टिंग करियर की शुरुआत
हरशाली मल्होत्रा ने अपने करियर की शुरुआत महज 6 साल की उम्र में की थी। ‘बजरंगी भाईजान’ में उन्होंने एक पाकिस्तानी मूक बच्ची मुन्नी का किरदार निभाया था। इस रोल के लिए उन्हें ढेरों अवॉर्ड्स और प्रशंसा मिली। फिल्म के बाद उन्हें कई टीवी विज्ञापनों, मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स और इवेंट्स में देखा गया। इसके साथ ही वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं, जहां उनकी एक बड़ी फैन फॉलोइंग मौजूद है।

कितनी है हरशाली की कमाई?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरशाली की मौजूदा नेट वर्थ ₹10 से ₹15 करोड़ के बीच आंकी गई है।‘बजरंगी भाईजान’ फिल्म के लिए उन्हें ₹6 से ₹10 लाख तक का भुगतान किया गया था। वह ब्रांड एंडोर्समेंट, सोशल मीडिया प्रमोशन्स, और पब्लिक अपीयरेंस के जरिए नियमित कमाई करती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं, और वह एक प्रमोशनल पोस्ट के लिए ₹50,000 से ₹1 लाख तक चार्ज करती हैं।

लाइफस्टाइल और पर्सनल लाइफ
हरशाली मुंबई में अपने माता-पिता के साथ रहती हैं और फिलहाल पढ़ाई पर भी फोकस कर रही हैं। उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल पर शेयर की गईं तस्वीरें बताती हैं कि वह एक बेहद फैशनेबल और स्टाइलिश लाइफस्टाइल फॉलो करती हैं। उनकी तस्वीरें और रील्स अकसर ट्रेंड में रहती हैं और युवा फैंस के बीच खासा लोकप्रिय हैं।

पुरस्कार और उपलब्धियां
स्क्रीन अवॉर्ड्स 2015 में उन्हें बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का सम्मान मिला। 2022 में उन्हें भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर अवॉर्ड से नवाजा गया, जो उनकी प्रतिभा और सामाजिक प्रभाव को मान्यता देता है।

सोशल मीडिया और अभिनय के दम पर बढ़ता करियर
फैंस को उम्मीद है कि हरशाली जल्द ही किसी बड़ी बॉलीवुड फिल्म से वापसी करेंगी। उनकी पॉपुलैरिटी, अभिनय क्षमता और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंस को देखते हुए, उनका करियर आगे और भी रफ्तार पकड़ सकता है।


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News