सलमान ने बहन-बहनोई को गिफ्ट की नमाज और आयतल कुर्सी की हैंड मेड पेंटिंग, देखकर हैरान रह गईं फराह खान
Tuesday, Apr 29, 2025-11:39 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के मेगास्टार सलमान खान एक मल्टीटैलेंटड एक्टर हैं। उन्होंने एक्टिंग से लेकर सिंगिंग और सामाजिक कार्यों तक खुद को हर क्षेत्र में साबित किया है। लेकिन हाल ही में उनकी एक और कला देखने को मिली। हाल ही में भाईजान ने अपने हाथों से बनाई पेंटिंग से सबका ध्यान खींचा, जो उन्होंने अपनी बहन और बहनोई को गिफ्ट की है। इस पेंटिंग को देख फिल्ममेकर फराह खान भी दंग रह जाती है।
इस पेंटिंग में सलमान खान ने नमाज के तरीके से लेकर आयतल कुर्सी तक लिखी हुई है। इसका वीडियो फराह खान के कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है, जब वह आयुष शर्मा और अर्पिता खान शर्मा के घर पहुंची थीं। वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते ही आग की तरह वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि आयुष उन्हें घर दिखा रहे होते हैं, तभी फराह की नजर इस खास पेंटिंग पर पड़ती है। वो चौंकते हुए पूछती हैं, “क्या ये पेंटिंग सलमान ने बनाई है?” तो अर्पिता पुष्टि करती हैं, फराह कहती हैं, “ओह माय गॉड, ये तो कमाल की है।” कोई पीछे से बताता है, “यह आयतुल कुर्सी है, भाई ने इसे खुद पेंट किया है।”
आयुष शर्मा ने बताया कि यह पेंटिंग सलमान खान ने अपने हाथों से बनाई थी और इसे घर में अंतिम समय पर लाकर उपहार स्वरूप दिया था। उन्होंने इसे "लकी" बताया और कहा कि यह उनके लिए एक विशेष महत्व रखती है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।