हेजल कीच ने बेटी ऑरा सिंह के पहले जन्मदिन पर शेयर की प्यारी सी फोटो
Wednesday, Jul 17, 2024-01:45 PM (IST)
नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। क्रिकेटर युवराज सिंह की वाइफ एक्ट्रेस हेजल कीच अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। लाइफ से जुड़े सभी अपडेट सोशल मीडिया के जरिये फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस इन दिनों अपनी बेटी ऑरा सिंह को लेकर सातवें आसमान पर हैं। उनकी बेटी ऑरा एक साल की हो गई है। इसी खुशी में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी लाडली की तस्वीर शेयर की। इसके अलावा हस्बैंड द्वारा शेयर किए गए ऑरा की फोटोज पर प्यारा सा कैप्शन देते हुए कुछ प्यारी बातें लिखी हैं।
हेजल कीच ने फैमिली फोटो शेयर कर कही ये बात
एक्ट्रेस हेजल कीच ने सोशल मीडिया पर लाडली ऑरा की फोटो शेयर की। साथ ही उन्होंने अपनी फैमिली एल्बम की एक झलक दिखाई फोटोज में ऑरा प्रिंसेस क्राउन पहने हुए कैमरे की तरफ देखती हुई नजर आ रही हैं।
जिसपर एक्ट्रेस के हस्बैंड युवराज सिंह ने कहा 'कृपया उसका प्रिंसेस क्राउन मिस न करें. क्या वह प्यारी नहीं लग रही है?. इसके साथ उन्होंने आगे कहा, 'वो कब एक साल की हुई.' जिसका जवाब देती हुई हेजल कीच ने कहा कि 'मैंने उससे कहा कि युवी को बड़ा करना बंद करो लेकिन उसने मेरी बात नहीं मानी।'
बच्चों की तरफ से पापा के लिए प्यारा नोट
हेजल कीच और युवराज सिंह दो बच्चे ओरियन और ऑरा के पेरेंट्स हैं. वहीं, फादर्स डे के मौके पर उन्होंने इंस्टाग्राम पर बच्चों के साथ कुछ फोटोज शेयर की थी. जिसके कैप्शन में उन्होंने बच्चों की तरफ से प्यारा सा नोट भी शेयर किया था।एक्ट्रेस कैप्शन में लिखती हैं, 'सभी डैडी अलग-अलग होते हैं, कोई पास में रहते हैं, कुछ बाहर रहते हैं, आप फादर क्रिसमस की तरह हैं, हम आपको टीवी पर देखते हैं और आपको देखने के लिए बेसब्री से इंतज़ार करते हैं, न कि हमें मिलने वाले गिफ्ट्स के लिए बल्कि इसलिए कि आपका घर आना हमारे लिए सबसे अच्छा उपहार है. हम आपसे बहुत प्यार करते हैं डैडी, हैप्पी फादर्स डे, ओरियन और ऑरा को प्यार.' आपको बता दें कि हेजल कीच सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।