हीर एक्सप्रेस ट्रेलर 2 हुआ रिलीज: दोगुनी भावनाएं, दोगुना ड्रामा और हंसी का सफर

Saturday, Sep 06, 2025-04:46 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हीर एक्सप्रेस का क्रेज़ इसकी पहली झलक से ही लगातार बढ़ता जा रहा है। दर्शक इसकी दिल छू लेने वाली भावनाओं, पारिवारिक मूल्यों और मनोरंजन के खूबसूरत मेल की तारीफ़ कर रहे हैं। एक ताजगीभरी, साफ-सुथरी पारिवारिक फfhhhल्म के रूप में सराही गई हीर एक्सप्रेस का पहला ट्रेलर अपनी दमदार कहानी और शानदार कलाकारों के लिए दर्शकों का दिल जीत चुका है।

अब मेकर्स लेकर आए हैं ट्रेलर 2, जिसने उत्साह को और बढ़ा दिया है। नए ट्रेलर में नज़र आती है हीर की प्रेरणादायी यात्रा, और साथ ही और भी ज़्यादा हंसी, प्यार और ड्रामा।

फ़िल्म में नयी प्रतिभाएँ दिविता जुनेजा और प्रीत कमानी मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि दिग्गज कलाकार अशुतोष राणा, गुलशन ग्रोवर, संजय मिश्रा और मेघना मलिक अपने अनुभव और अदाकारी का जादू लेकर आए हैं। यूके की मनमोहक वादियों में शूट हुई यह फ़िल्म दर्शकों को एक हल्की-फुल्की मगर भावनाओं से भरी यात्रा का वादा करती है।

ट्यूलिप एंटरटेनमेंट प्रस्तुत करता है हीर एक्सप्रेस, मेरी गो राउंड स्टूडियोज़ और क्रिएटिव स्ट्रोक्स ग्रुप के सहयोग से। फ़िल्म का निर्माण उमेश शुक्ला, आशीष वाघ, मोहित छाबड़ा और संजय ग्रोवर ने किया है, जबकि सह-निर्माता संपदा वाघ हैं और निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया है। हीर एक्सप्रेस देखने ज़रूर जाएँ, 12 सितम्बर 2025 से आपके नज़दीकी सिनेमाघरों में!


Content Editor

Jyotsna Rawat

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News