किलकारियों से गूंजा नवराज हंस का आंगन: शादी के 12 साल बाद भरी पत्नी की गोद, हंसराज हंस दादा तो दलेर मेहंदी बने नाना
Friday, Aug 29, 2025-11:01 AM (IST)

मुंबई: मां बनना जिंदगी का सबसे बड़ा सुख है। यह एक अद्भुत और जीवन बदलने वाला अनुभव है जो मातृत्व को संतुष्टिदायक, विनम्र और आनंददायक बनाता है। आज इसी सुख से हंसराज हंस की बहू और दलेर मेहंदी की बेटी अजीत कौर गुजर रही हैं। जी हां, नवराज हंस की पत्नी मां बन गई है।
शादी के 12 साल बाद उनकी सूनी गोद भरी। अजीत कौर ने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया। घर में नन्हीं परी की किलकारी गूंजने से नवराज हंस खुशी से नहीं समा रहे। उन्होंने बेटी की पहली तस्वीर शेयर की है वो भी सीधा ऑपरेशन थियेटर से।
इस तस्वीर में अजीत कौर हाॅस्पिटल बेड पर लेटी हैं। वह बाप बेटी को देख मुस्कुरा रही हैं। वहीं नवराज हंस लाडली को बाहों में लिए उसको प्यार से निहार रहे हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा-'मैं पापा बन गया ❤️मेरी प्यारी बेटी, परिवार में तुम्हारा स्वागत है 😘❤️🧿इस शानदार तोहफे के लिए @ajitmehndi का शुक्रिया। 😘😘'
बता दें कि नवराज हंस दिग्गज सिंगर हंसराज हंस के बड़े बेटे हैं। उनकी शादी 6 नवंबर 2013 को दलेर मेहंदी की बेटी अजीत मेहंदी के साथ हुई थी। वहीं शादी के लंबे समय बाद कपल के घर बच्चे की किलकारी गूंजी।