टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्तीं कैंसर से जूझ रहीं हिना खान, बोलीं- ''एक दिन मैं बैठूंगी और..
Wednesday, Mar 12, 2025-02:14 PM (IST)

मुंबई. कैंसर से जूझ रही एक्ट्रेस हिना खान अक्सर फैंस के साथ अपनी हेल्थ से जुड़े अपडेट शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में एक बार फिर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अस्पताल से अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जो उनके फैंस के बीच काफी वायरल हो रही है।
हिना खान की इस तस्वीर में उनका चेहरा तो साफ नहीं दिखाई दे रहा, लेकिन वह अस्पताल के बेड पर लेटी हुई हैं। उनके सामने एक कप रखा हुआ है और यह तस्वीर मुंबई के टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल की है, क्योंकि उनकी बेडशीट पर अस्पताल का नाम दिख रहा है। इस तस्वीर के साथ हिना ने ईरानी गाना लगाया है, जिसमें अल्लाह के 99 नामों का उल्लेख है। ऐसा प्रतीत होता है कि हिना इस मुश्किल वक्त में अल्लाह से मदद और हिम्मत की दुआ मांग रही हैं।
इसके अलावा हिना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “मैं जितना जानती थी उससे ज्यादा स्ट्रॉन्ग हूं।”
हिना ने एक और इमोशनल पोस्ट में लिखा, “एक दिन मैं बैठूंगी और खुद को बधाई दूंगी, मुस्कराऊंगी और कहूंगी ‘ये मुश्किल था, लेकिन मैंने इसे कर दिखाया’।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
मानसिक सेहत से जुड़ी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं आलिया भट्ट, खुलासा कर बोलीं-मैं फोकस नहीं कर पाती..
