आमिर खान ने फैमिली समेत लिया टाटा मुंबई मैराथन में हिस्सा, दामाद नूपुर ने 42 KM दौड़ लगाकर किया सबको हैरान
Sunday, Jan 18, 2026-02:15 PM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आमिर खान आज 18 जनवरी 2026 को मुंबई की सड़कों पर टाटा मुंबई मैराथन में शामिल हुए, जहां उनके साथ उनकी पूर्व पत्नी किरण राव, बेटी आयरा खान, बेटे जुनैद खान और आजाद खान, साथ ही दामाद नूपुर शिखरे ने भी दौड़ लगाई। इस दौरान एक्टर काफी जोश में नजर आए और उन्होंने इस मैराथन में शामिल होने पर अपनी बात भी सामने रखी।
टाटा मुंबई मैराथन 2026 में शामिल हुए आमिर खान ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा, 'दिव्यांग लोगों में जो जोश और उत्साह हमने देखा, वो सचमुच बहुत प्रेरणादायक था। ये हमारा पहली बार मैराथन में भाग लेना था और मुंबई के लोगों का जज्बा देखकर हम हैरान रह गए। मेरे फिट रहने का आसान मंत्र है - जो खाओगे, वही बन जाओगे। इसलिए हमेशा स्वस्थ खाना खाओ।'
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: On participating in the Tata Mumbai Marathon 2026, Actor Aamir Khan says, "...We are participating in it for the first time. The enthusiasm we saw made me feel that we should come here every year. Mumbai and this marathon have an amazing spirit..." pic.twitter.com/t1rLKx40mX
— ANI (@ANI) January 18, 2026
जब आमिर से पूछा गया कि उन्हें मैराथन में आने की प्रेरणा कहां से मिली, तो उन्होंने अपनी बेटी आयरा की तरफ इशारा करते हुए कहा, 'सच बताऊं तो मैंने इस बारे में सोचा भी नहीं था। मेरी बेटी आयरा मुझे जबरदस्ती यहां लाई हैं। उसी ने सबको इंस्पायर किया है।'
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: The Tata Mumbai Marathon 2026 starts at Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus (CSMT), passing through landmarks including Flora Fountain, Marine Drive, Chowpatty, Haji Ali, Bandra-Worli Sea Link and more. On Sunday morning, Mumbaikars lined the… pic.twitter.com/CiaDXw5znG
— ANI (@ANI) January 18, 2026
इसके साथ ही आमिर ने फिटनेस मंत्र भी बताया और कहा, 'आप वही बनते हैं, जो आप खाते हैं। इसलिए सबसे जरूरी है सही डाइट। उसके बाद 8 घंटे की अच्छी नींद, और आखिर में वर्कआउट। अगर डाइट और नींद सही नहीं तो सिर्फ जिम से फायदा नहीं होगा।'
बता दें, इस मैराथन में आमिर खान, किरण राव, आयरा खान और आजाद ने 5.9 किमी की रनिंग की, तो जुनैद ने 10 किमी की दौड़ लगाई। वहीं, आमिर के दामाद नूपुर शिखरे ने फुल मैराथन यानी 42 किमी की दौड़ लगाकर सबको हैरान कर दिया।
