कैंसर में मुंडवाया सिर और बाल आने तक एक्सपायर हो गए हेयर प्रोडक्ट्स, हिना खान के पैसे हुए बर्बाद तो छलका दर्द- थोड़ा भी ख्याल होता तो..

Thursday, Jul 03, 2025-04:38 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों गंभीर बीमारी कैंसर से जूझ रही हैं। इसके इलाज के लिए एक्ट्रेस वैसे ही हर वक्त मोटे पैसों की जरूरत रहती हैं, लेकिन इसी बीच उन्हें एक बड़ा झटका लगा है। एक्ट्रेस के हज़ारों रुपए बर्बाद हो गए हैं। इस बात से दुखी हिना का सोशल मीडिया पर दर्द छलका है। उन्होंने पोस्ट शेयर कर बताया कैसे उन्हें पैसों का नुकसान हो गया, जिसका अब उन्हें पछतावा हो रहा है। 


हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर 2 पोस्ट शेयर किए। एक पोस्ट में उन्होंने लिखा- ‘काश थोड़ा भी ख्याल आया होता तो अपनी फैमिली में ही बांट देती, लेकिन मैं और मेरी फैमिली, हम परेशानी में इस कदर घिरे हुए थे कि कुछ और याद ही नहीं था… वो मेरी मेहनत से कमाए हुए पैसे थे और मुझे कुछ भी बर्बाद करना पसंद नहीं है। कोई बात नहीं, सबक सीख लिया। आप कुछ हारते हैं, कुछ जितते हैं। अल्लाह अच्छी सेहत दे, ये बाकी सभी चीजों से ज्यादा जरुरी है।’

PunjabKesari
अब सबके मन में यही सवाल होगा कि आखिर हिना के पैसे कहां बर्बाद हुए? तो इसका जवाब भी एक्ट्रेस ने अपने अगले पोस्ट में दिया है। उन्होंने इस बात की जानकारी देते हुए एक वीडियो बनाया। वीडियो में देखा जा सकता है कि जमीन पर हिना खान के ढेर सारे हेयर प्रोडक्ट्स गिरे हुए हैं। हिना उन्हें दिखाते हुए कहती हैं, ‘अब ये बेहद हार्ट ब्रेकिंग है। इन्हें देखिए, मेरे सारे हेयर प्रोडक्ट्स एक्सपायर हो गए हैं। आपको पता है मेरी हमेशा से एक आदत थी, मैं बैकअप रेडी रखती थी। मैं अपने प्रोडक्ट्स का स्टॉक रखती थी। एक प्रोडक्ट के 3-3, 4-4 एक्स्ट्रा। सभी वेस्ट चले गए।’
  PunjabKesari


 
हिना ने आगे कहा, ‘ये सब इसलिए हुआ क्योंकि मुझे कैंसर हो गया था और मैं कोई भी हेयर प्रोडक्ट यूज नहीं कर सकती थी और अब जब मैं इनका इस्तेमाल कर सकती हूं तो ये सभी एक्सपायर हो चुके हैं। हे भगवान! वैसे मेरे कैंसर ने मुझे एक चीज तो सिखा दी कि आप प्लीज एक्स्ट्रा ना खरीदें। सभी वेस्ट चला गया।’ 


तो हिना खान ने स्पष्ट किया कि उन्होंने अपने हेयर प्रोडक्ट्स में अपने पैसे बर्बाद कर लिए, जिन्हें वो इस्तेमाल नहीं कर पाई, क्योंकि अब उन प्रोडक्ट्स की डेट निकल चुकी है।
   


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News