काला दिन और नम आंखें...मुस्लिम होने के नाते हिना ने हिंदुओं से मांगी माफी,बोलीं- ''हमें अलग-थलग ना करें, वो हमें बांटना चाहते हैं''

Friday, Apr 25, 2025-11:51 AM (IST)

मुंबई: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जन्मीं टीवी की ‘अक्षरा’ उर्फ  एक्ट्रेस हिना खान इस समय काफी शर्मिंदा है। 22 अप्रैल को जिस तरह से जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में हिंदुओं को टारगेट करते हुए 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया, वो मंजर देख हिना शर्मसार हैं।  एक मुस्लिम होने के नाते उनका दिल टूट गया है। उन्होंने साथी भारतीयों से माफी मांगी है। उन्होंने लोगों से ना बंटने की गुजारिश की है। आखिरी में उन्होंने न्याय की मांग की है।

PunjabKesari

 Hina Khan ने लिखा- 'संवेदनाएं। काला दिन। नम आंखें। निंदा, करुणा की पुकार। अगर हम वास्तविकता को स्वीकार करने में विफल रहते हैं तो कुछ भी मायने नहीं रखता। अगर हम वास्तव में जो हुआ उसे स्वीकार नहीं करते खासकर मुसलमानों के रूप में तो बाकी सब बातें ही होंगी। साधारण बातें.. कुछ ट्वीट और बस...।'

PunjabKesari

 अक्षरा उर्फ हिना ने आगे लिखा- 'जिस तरह से यह हमला बेरहम, अमानवीय और ब्रेनवॉश किए हुए आतंकवादियों ने किया, जो खुद को मुसलमान बताते हैं, वह बेहद भयावह है। मैं कल्पना भी नहीं कर सकती कि अगर किसी मुसलमान को बंदूक की नोंक पर अपना धर्म त्यागने के लिए मजबूर किया जाता और फिर उसे मार दिया जाता। इससे मेरा दिल टूट जाता है। एक मुसलमान के तौर पर मैं अपने सभी साथी हिंदुओं और अपने साथी भारतीयों से माफी मांगना चाहती हूं। जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई...एक भारतीय के तौर पर दिल टूट गया। एक मुसलमान के तौर पर दिल टूट गया। पहलगाम में जो कुछ हुआ, उसे मैं भूल नहीं सकता। इसने मुझे और मेरे मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित किया है।'

हिना आगे लिखती हैं- 'लेकिन यह मेरे बारे में नहीं है और यह मेरा दर्द नहीं है। यह उन सभी का दर्द है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। यह वह दर्द है जो हर भारतीय महसूस कर रहा है। मैं उनकी शक्ति और शांति के लिए प्रार्थना कर रही हूं। मैं उन आत्माओं के लिए प्रार्थना कर रही हूं जिन्हें हमने खो दिया है। और हमें शब्दों को छोटा नहीं करना चाहिए। मैं इसकी निंदा करती हूं। मैं इसे अस्वीकार करती हूं। और मैं उन लोगों से नफरत करती हूं, जिन्होंने ऐसा किया। पूरे दिल से, बिल्कुल, बिना किसी शर्त के।'

PunjabKesari

 

हिना इतने में ही चुप नहीं बैठीं उन्होंने आगे लिखा- 'जिन्होंने ऐसा किया वे किसी भी धर्म को मान सकते हैं। वे मेरे लिए इंसान नहीं हैं। मैं कुछ मुसलमानों के कृत्य से शर्मिंदा हूं। मैं अपने साथी भारतीयों से प्रार्थना करती हूं कि वे हम सभी को अलग-थलग न करें। हम सभी जो भारत को अपना घर और मातृभूमि कहते हैं। अगर हम एक-दूसरे से लड़ने लगे तो हम वही करेंगे, जो वे हमसे करवाना चाहते हैं, हमें बांटना, हमें लड़ते रखना और हमें भारतीयों के रूप में ऐसा नहीं होने देना चाहिए।'

वो लिखती हैं- 'और एक भारतीय के रूप में, मैं अपने राष्ट्र, हमारे सुरक्षा बलों के साथ खड़ी हूं और मैं अपने देश का समर्थन करती हूं। एक भारतीय के रूप में मेरा मानना है कि मेरे खूबसूरत देश में सभी धर्म सुरक्षित और समान हैं। मैं बिना शर्त इसका बदला लेने के अपने देश के संकल्प का समर्थन करूंगी। कोई बहाना नहीं। कोई सवाल नहीं।'

PunjabKesari

 

कश्मीर के लिए हिना ने लिखा- 'KASHMIR में मैं बदलाव देख रही हूं, मैं सामान्य स्थिति बनाये रखने की इच्छा देख रही हूं। मैं आम कश्मीरी की आंखों में दर्द और क्षति देखती हूं। मैं युवा कश्मीरी के दिल में भारत के प्रति आस्था और वफादारी देखती हूं। मैं आज के कश्मीरी में अच्छा करने और भारत को गौरवान्वित करने का जुनून देखती हूं। मुझे आम कश्मीरी के लिए बुरा लगता है, जो इस नफरत में पिस रहा है।'

वो लिखती हैं, 'पिछले कुछ दिनों से घाटी में इतने सारे तिरंगे देखकर राहत मिली है। मैं भारत के लिए प्यार के नारों की सराहना करती हूँ। मुझे उम्मीद है कि यह हमेशा जारी रहेगा। एक कश्मीरी भारतीय के रूप में मैं सराहना करती हूं कि वे किस तरह से कश्मीरी भाईचारे की भावना का सकारात्मक समर्थन करते हैं। वे नफरत के इस दुष्चक्र से कैसे बाहर निकलना चाहते हैं और जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं.. मैं अपने साथी कश्मीरियों से इस भावना को आगे बढ़ाने और कश्मीरी पंडित समुदाय से हमारे भाइयों और बहनों को वापस लाने के लिए कहती हूं। क्या आप इसे स्वीकार करेंगे? मैं (पूरे दिल से) मेरा पहला वोट... मैं चाहती हूं कि आप न केवल इसका समर्थन करें बल्कि इसे सुगम बनाएं। आपने साबित कर दिया कि पर्यटन कभी भी सांस्कृतिक आक्रमण नहीं था...। यह वास्तव में कई कश्मीरी घरों की आजीविका का स्रोत है। अब समय आ गया है कि हम कश्मीरी अपने कश्मीर को वापस लाएं, जहां एक कश्मीरी पंडित अपने साथी कश्मीरी मुसलमानों के साथ एक परिवार की तरह रहता था। मैं सह-अस्तित्व में विश्वास करता हूं, बस...।'

PunjabKesari

आखिर में न्याय की मांग करते हुए हिना ने लिखा-अंततः, मैं एक भारतीय, एक मुसलमान और एक इंसान के तौर पर न्याय चाहती हूं। हम सभी को एक साथ आना चाहिए और इस कठिन समय में भारत का समर्थन करना चाहिए। उन्हें वह न दें जो वे चाहते हैं.. हमें एक व्यक्ति के रूप में एक साथ आना चाहिए। कोई राजनीति नहीं, कोई विभाजन नहीं। कोई नफरत नहीं। कोई बात नहीं, हम पहले भारतीय हैं। जय हिंद।'


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News