Robert Redford Dies: नहीं रहे ''गोल्डन बॉय'' रॉबर्ड रेडफोर्ड, 89 की उम्र नींद में ली आखिरी सांस

Wednesday, Sep 17, 2025-09:44 AM (IST)

मुंबई: दिग्गज हॉलीवुड एक्टर और  सनडांस फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक रॉबर्ट रेडफोर्ड अब हमारे बीच नहीं रहे।गोल्डन बॉय के नाम से फेमस एक्टर का 89 की उम्र में निधन हुआ। उन्होंने अमेरिका के प्रोवो के पास पहाड़ों में स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली। दिग्गज अभिनेता के एक्टर की खबर से उनके फैंस हैरान और दुखी हैं। 

PunjabKesari

रॉबर्ट रेडफोर्ड ने 60 के दशक में फिल्म जगत में कदम रख दिए थे और अपने शानदार अभिनय कौशल से पूरी दुनिया में नाम कमाया था। उनकी सबसे पॉपुलर फिल्मों की बात करें तो वह 'बुच कैसिडी एंड द सनडांस किड', 'द स्टिंग' और 'ऑल द प्रेसीडेंट्स मेन' जैसी फिल्में शुमार हैं। रॉबर्ट रेडफोर्ड सिर्फ अभिनय में ही नहीं फिल्म मेकिंग में भी महारथी थी।  

PunjabKesari

उनके निर्देशन में बनीं कुछ शानदार फिल्मों की बात की जाए तो 'ऑर्डिनरी पीपल' और 'द रिवर रन थ्रू इट' जैसी फिल्में आज भी कोई नहीं भूल सका है। 'ऑर्डिनरी पीपल' के लिए उन्हें 1980 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ निर्देशन के लिए ऑस्कर पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।

PunjabKesari

रॉबर्ट रेडफोर्ड दो बार ऑस्कर जीत चुके थे। ये अवॉर्ड उन्हें 1985 में आई 'आउट ऑफ अफ्रीका' और 1980 की 'ऑर्डिनरी पीपल' के लिए मिले थे। कई मशहूर फिल्में बनाने वाले रॉबर्ट रेडफोर्ड ने 2018 में ही अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था और एक्टिंग से दूरी बना ली थी।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News