होम्बले फिल्म्स ''सलार'' की तेलुगु री-रिलीज ने बनाया रिकॉर्ड, अब कन्नड़ में री-रिलीज को तैयार

Thursday, Mar 20, 2025-04:19 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पैन इंडिया रिलीज के बाद हाल ही में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 'सलार: पार्ट 1 – सीजफायर' की री-रिलीज़ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। एडवांस बुकिंग शुरू होते ही कुछ ही घंटों में सारे शोज़ हाउसफुल हो गए। अब यह ब्लॉकबस्टर फिल्म कर्नाटक में रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह तैयार है!

होम्बले फिल्म्स की 'सलार: पार्ट 1 – सीजफायर' ने रिलीज के बाद से ही पूरे देश में धूम मचा दी है। फिल्म ने न सिर्फ अपनी दमदार कहानी, धमाकेदार एक्शन और इमोशनल कनेक्ट से दर्शकों के दिलों पर राज किया, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी नए रिकॉर्ड कायम किए। दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद फिल्म ने रिलीज के बाद से ही कल्ट स्टेटस हासिल कर लिया है।

'सलार: पार्ट 1 – सीजफायर' ने अपनी जबरदस्त कहानी और दमदार एक्शन से भाषा की सीमाओं को पार करते हुए पूरे देश में जादू बिखेरा है। अब फिल्म के तेलुगु वर्जन की री-रिलीज का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स ने फिल्म को लेकर जबरदस्त माहौल तैयार कर दिया है, और अब ये ब्लॉकबस्टर फिल्म कल फिर से सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है।

टीम 'सालार: पार्ट 1 – सीजफायर' ने सोशल मीडिया पर री-रिलीज की घोषणा करते हुए एक शानदार पोस्टर शेयर किया। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा:

"डायनासोर फिर से हो रहा है आज़ाद💥🔥

#SalaarCeaseFire कल से फिर बड़े पर्दे पर दहाड़ेगा!

बगावती तूफान का गवाह बनिए सिनेमाघरों में!"

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Salaar (@salaarthesaga)

'सलार: पार्ट 1 – सीजफायर' ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर ₹700 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर धमाल मचाया, बल्कि ओटीटी पर भी टॉप ट्रेंडिंग फिल्मों में अपनी जगह बनाए रखी। अब इसके हिंदी टीवी प्रीमियर ने भी इतिहास रच दिया है, जहां 30 मिलियन दर्शकों ने इसे देखा। थिएटर्स में शानदार प्रदर्शन के बाद, इस फिल्म ने ओटीटी पर भी कमाल किया और लगातार 366 दिनों तक ट्रेंड करती रही। रिलीज के समय रिकॉर्ड तोड़ने वाली ये फिल्म अब भी दर्शकों का दिल जीत रही है, जो अपने आप में एक मिसाल है।

तेलुगु में 'सलार: पार्ट 1 – सीजफायर' की री-रिलीज़ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म की एडवांस बुकिंग 13 मार्च से शुरू हुई थी, जिसने किसी भी री-रिलीज़ टाइटल के लिए भारत में अब तक की सबसे बेहतरीन प्रतिक्रिया दर्ज की है। अब तक 55 हजार से ज्यादा टिकटें सिर्फ बुक माई शो पर बिक चुकी हैं। ओपनिंग डे के लिए ही टिकटों की बिक्री ने 1 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, जो शानदार है। उम्मीद है कि 'सालार' की तेलुगु री-रिलीज़ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली री-रिलीज़ बन सकती है।

'सलार: पार्ट 1 – सीजफायर' की कहानी और 'खानसार' की रहस्यमयी दुनिया ने दुनियाभर के दर्शकों को अपनी ओर खींचा है। फिल्म के क्लाइमैक्स ने ऐसा सस्पेंस छोड़ा है, जिसने फैंस के बीच अगली कड़ी के लिए जबरदस्त उत्सुकता बढ़ा दी है। अब दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं 'सलार पार्ट 2: शौर्यांग पर्वम' का, जो 2026 में रिलीज़ के लिए तैयार है।


Content Editor

Jyotsna Rawat

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News