राकेश रोशन के गर्दन की हुई एंजियोप्लास्टी, तबीयत खराब होने के बाद हुए थे एडमिट

Saturday, Jul 19, 2025-11:09 AM (IST)


मुंबई: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के  पिता और फिल्ममेकर राकेश रोशन की 16 जुलाई को तबीयत ज्यादा खराब गई थी। इसके बाद उन्हें के कोकिलाबेनहाॅस्पिटल एडमिट करवाया गया और उनके गर्दन की एंजियोप्लास्टी हुई है हालांकि फैंस को घबराने की जरूररत नहीं। 

PunjabKesari

उनकी बेटी सुनैना रोशन ने बताया है कि उनके पापा एकदम ठीक हैं। और वह आराम कर रहे हैं। वहीं परिवार उनकी देखरेख में लगा हुआ है जिससे फिल्म निर्माता ठीक होकर घर आ सकें।

PunjabKesari

सुनैना रोशन ने राकेश रोशन की हेल्थ अपडेट देते हुए बताया, 'हां पापा की गर्दन की एंजियोप्लास्टी हुई थी लेकिन अब वो बिल्कुल ठीक हैं। चिंता की कोई बात नहीं है। वो आराम कर रहे हैं। उन्हें ICU से जनरल वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं।' 

PunjabKesari

राकेश रोशन इस साल 'कृष 4' के कारण भी सुर्खियों में थे। पहले वह इस फ्रैंचाइजी का डायरेक्शन करने वाले थे। लेकिन फिर इसकी कमान उन्होंने बेटे ऋतिक को सौंप दी। वह इस मूवी से डायरेक्शनल डेब्यू करने जा रहे हैं। इसके अलावा, एक्टर 'वॉर 2' में दिखाई देंगे, जो कि अगस्त में रिलीज होगी।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News