‘हम फ़ना’ आउट नाउ: गुस्ताख़ इश्क़ के एलबम में जुड़ा एक और दिल को छू जाने वाला गीत

Thursday, Dec 04, 2025-03:26 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मनीष मल्होत्रा की गुस्ताख़ इश्क़ – कुछ पहले जैसा अपनी थिएट्रिकल रिलीज़ के बाद से कई सही कारणों से सुर्खियों में बना हुआ है, और उन कारणों में से एक है इस फिल्म का सुकून देने वाला म्यूज़िक एलबम। हाल ही में मेकर्स ने इस एलबम का एक और जादुई गीत हम फ़ना पेश किया है, एक ऐसी क़व्वाली जो इश्क़, इबादत और तड़प को बेहद खूबसूरत अंदाज़ में जोड़ती है। मल्होत्रा के लिए गुस्ताख़ इश्क़ स्टेज5 प्रोडक्शन के तहत उनका पहला सिनेमैटिक प्रोडक्शन है, और फिल्म को दर्शकों से बेइंतहा प्यार मिला है।

विशाल भारद्वाज की खूबसूरत कंपोज़िशन हम फ़ना में गुलज़ार की गहरी लाइनों और जावेद अली व अली ब्रदर्स की रूहानी आवाज़ों का मेल इस गीत को जीवन देता है—एक ऐसा जादुई संगम जो आपको गुस्ताखी और इश्क़ दोनों का हिस्सा महसूस कराता है! नसीरुद्दीन शाह, विजय वर्मा और फ़ातिमा सना शेख़ पर फिल्माया गया यह गीत किरदारों की भावनात्मक उलझनों से आपको जोड़ देता है—मानो आप खुद उनकी कहानी का हिस्सा हों।

हम फ़ना अब गुस्ताख़ इश्क़ के हिट एलबम से भी जुड़ गया है एक ऐसा एलबम जो दर्शकों की म्यूज़िक प्लेलिस्ट पर लगातार राज कर रहा है। ‘उल जलूल इश्क़’, ‘आप इस धूप’, ‘शहर तेरे’ और ‘मुसाफ़िर’ जैसे ट्रैक विशाल भारद्वाज के सुकून भरे संगीत, गुलज़ार की लिखावट और अरिजीत सिंह, शिल्पा राव, पापोन, जावेद अली, जाज़िम शर्मा और हिमानी कपूर जैसे कलाकारों की आवाज़ दर्शकों के दिलों में गहरा असर छोड़ चुके हैं।

गुस्ताख़ इश्क़ को दर्शकों और आलोचकों दोनों से जबरदस्त सराहना मिली है, खासकर इसकी कोशिश के लिए कि वह मोहब्बत को कुछ पहले जैसा फिर जिंदा कर सके। अपने भाई दिनेश मल्होत्रा के साथ मिलकर निर्मित यह फिल्म, विभु पुरी के निर्देशन में, जुनून और अनकही चाहत की एक मार्मिक प्रेम कहानी के रूप में सामने आती है। नसीरुद्दीन शाह, विजय वर्मा, फ़ातिमा सना शेख़ और शारिब हाशमी अभिनीत यह फिल्म वर्तमान में सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है।


Content Editor

Jyotsna Rawat

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News