एक और रिश्ते का अंत ! हुमा कुरैशी-मुदस्सर अजीज का हुआ ब्रेकअप! 3 साल की डेटिंग के बाद अलग हुईं राहें
Tuesday, Nov 01, 2022-11:53 AM (IST)
मुंबई: बॉलीवुड की बेहद टैलेंटेड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। खबर है कि हुमा कुरैशी का उनके बाॅयफ्रेंड डायरेक्टर मुद्दसर अजीज के साथ ब्रेकअप हो गया है। कपल ने 3 साल पुराने रिश्ते को खत्म किया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक लंबे समय की डेटिंग के बाद हुमा कुरैशी और मुदस्सर अजीज ने अपनी राहें अलग कर रही हैं हालांकि दोनों के अलग होने की वजह सामने नहीं आई है।
कपल से जुड़े सूत्र ने वेब पोर्टल से बात करते हुए कहा-'हुमा कुरैशी और मुदस्सर अजीज ने एक-दूसरे के अलग होने का फैसला ले लिया है। दोनों अलग होने के बाद भी एक साथ फिल्मों को प्रोड्यूस करेंगे। दोनों के बीच चीजें अच्छे नोट पर खत्म हुई हैं दोनों अच्छे दोस्त बनकर रहेंगे हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि उन्होंने एक दूसरे के साथ अपनी लव लाइफ को खत्म क्यों किया है?'
सूत्र ने आगे कहा-'हुमा और मुदस्सर ने एक-दूसरे से चीजें सही न होने की वजह से अपने रिश्ते को खत्म कर दिया है। दोनों मेच्योर हैं और उन्हें पता है कि लाइफ में इस तरह की चीजें होती रहती हैं।'
हुमा कुरैशी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार वेब सीरीज 'महारानी 2' और फिल्म 'बेलबॉटम' में नजर आई थीं। अपकमिंग प्रोजैक्ट की बात करें तो वह जल्द 'डबल XL' में नजर आएंगी। फिल्म में उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा भी दिखाई देंगी। दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म के लेखक मुदस्सर अजीज ही हैं। यह फिल्म 4 नवंबर को रिलीज हो रही है। इसके अलावा हुमा राजकुमार राव, राधिका आप्टे के साथ फिल्म 'मोनिका ओह माय डार्लिंग' में नजर आएंगी।