हुमा कुरैशी ने हिंदू बाॅयफ्रेंड रचित सिंह से की सगाई! तस्वीर वायरल
Tuesday, Sep 16, 2025-07:48 AM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी जहां एक तरफ अपनी प्रोफैशनल लाइफ में अच्छा कर रही हैं। एक्ट्रेस की फिल्म ‘बयान’ का टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2025 में शानदार प्रीमियर हुआ लेकिन पर्सनल लाइफ में तो कुछ और बड़ी खबरें भी हैं।
अफवाहें हैं कि हुमा ने अपने कथित बाॅयफ्रेंड और एक्टिंग कोच रचित सिंह से सगाई कर ली है। एक वेबपोर्टल में एक सू्त्र के हवाले से बताया कि हुमा और रचित काफी समय से साथ हैं और रविवार को रचित ने एक निजी इवेंट में हुमा को प्रपोज किया और उसने हां कह दिया।
यह एक इवेंट था जो अमेरिका में हुआ। वे अभी तक यह तय नहीं कर पाए हैं कि इसे पब्लिक के सामने कब लाना है। हुमा और रचित के रिश्ते की अफवाहें तब जोर पकड़ने लगी थीं, जब उनकी दोस्त, सिंगर अकासा सिंह ने दोनों के साथ एक कैंडिड फोटो शेयर की थी। फोटो के कैप्शन में लिखा था-'हुमा, आपके छोटे से हेवन के लिए बधाई। सबसे अच्छा नाम। सबसे अच्छी रात थी।'
सोनाक्षी सिन्हा की शादी में पहुंचे थे रचित सिंह
हुमा, रचित के साथ सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी में गुलाबी रंग के कपड़ों में नजर आई थीं। उनकी केमिस्ट्री को नजरअंदाज करना मुश्किल था और फैंस ने तुरंत खोज-खबर शुरू कर दी और जानने की कोशिश की कि यह मिस्ट्री मैन कौन है।
वहीं बीते हफ्ते रचित को उनकी पर्सनल बर्थडे पार्टी में हुमा कुरैशी के साथ देखा गया था। एक्टर ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।इस पर रचित ने कैप्शन लिखा, 'दो कांटों के बीच एक गुलाब' बर्थडे पर प्यार देने के लिए शुक्रिया।' जिससे उनकी सगाई की अटकलें और बढ़ गईं।
कौन है रचित सिंह?
रचित इंडस्ट्री में कोई नया नाम नहीं हैं। आलिया भट्ट, रणवीर सिंह और विक्की कौशल जैसे सितारों को ट्रेनिंग देने के लिए मशहूर हैं। उन्होंने 'कर्मा कॉलिंग' सीरीज से एक्टिंग की शुरुआत की थी। हुमा के साथ उनकी नजदीकियां काफी समय से चर्चा में हैं। दोनों को मार्च 2024 में शाहरुख और गौरी खान की पार्टी में एक-साथ देखा गया था। खैर सगाई के इन रूमर्स पर अभी ना तो रचित और ना ही हुमा ने कोई रिएक्शन दिया है लेकिन फैंस के बीच खुशी का माहौल है।