पति रॉकी ने हिना खान के बर्थडे पर लिखा स्पेशल नोट, 'प्यारी पत्नी' पर लुटाया खुला प्यार, कहा- 'तुम मेरे लिए सब कुछ हो'
Thursday, Oct 02, 2025-05:04 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस हिना खान का आज बर्थडे है। 2 अक्टूबर को एक्ट्रेस अपना 38वां बर्थडे मना रही हैं और इस मौके पर उन्हें चारों तरफ से बधाइयां मिल रही हैं। वहीं, इस मौके पर हिना के पति रॉकी जायसवाल ने उनके लिए एक खास नोट लिखा है, जो फैंस का खूब दिल जीत रहा है।
पत्नी हिना के बर्थडे पर रॉकी जायसवाल ने इंस्टाग्राम पर अपनी और हिना की कई शानदार तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें दोनों की प्यार भरी केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। कई तस्वीरों में कपल न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में एक-दूसरे को किस करता, मिस्र के पिरामिडों के सामने खुशी से उछलता तो किसी में सूर्यास्त के समय गले लगाते दिख रहा है।
पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मुझे खुशी, प्यार, सम्मान और शांति का असली मतलब तब समझ आया, जब तुम मेरी जिंदगी में आईं। तुम मेरे लिए सब कुछ हो। जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं, मेरी प्यारी पत्नी। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं।'
हिना और रॉकी की लव स्टोरी
हिना और रॉकी की लव स्टोरी की शुरुआत टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर शुरू हुई, जहां हिना ने अक्षरा का किरदार निभाया और रॉकी प्रोड्यूसर थे। दोनों ने लगभग 10 साल तक एक दूसरे को डेट किया और इस साल जून में शादी के बंधन में बंध गए।