पति पत्नी और पंगा: रॉकी जयसवाल की शिकायत, हिना खान ने गुस्से में कर दी कार्रवाई
Sunday, Oct 26, 2025-01:31 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का: टीवी शो पति पत्नी और पंगा के लेटेस्ट एपिसोड में दर्शकों को हंसी और ड्रामा का तड़का देखने को मिला। इस बार शो में रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी पहुंचे, अपनी फिल्म मस्ती 4 के प्रमोशन के लिए। एपिसोड में पतियों की अजीबोगरीब ख्वाहिशें सामने आईं, जिन्हें पत्नियों को पहचानना था। खासकर रॉकी जयसवाल और हिना खान के बीच हुई मस्ती और हल्की-फुल्की तकरार ने दर्शकों का ध्यान खींच लिया।
टास्क में पति-पत्नियों की उलझन
शो में रितेश देशमुख ने कपल्स को एक मजेदार टास्क दिया। इस टास्क में पतियों की कुछ अजीबोगरीब ख्वाहिशें बताई गईं और पत्नियों को पहचानना था कि ये किसके पति की हैं। पहली ख्वाहिश सुनकर सभी हंस पड़े: पति पूरे हफ्ते अपने मनपसंद कपड़े पहनेंगे, बिस्तर पर 100 गीले तौलिये रखेंगे और बाथरूम हमेशा गीला रहेगा। स्वरा भास्कर ने इसे अपने पति फहाद की ख्वाहिश बताया, लेकिन हिना खान ने तुरंत कहा कि ये ख्वाहिश उनके पति रॉकी जयसवाल की है। हिना ने मजाकिया अंदाज में रॉकी पर स्प्रे मारकर अपनी नाराजगी जताई।
रॉकी बोले, ‘बहुत दुखी हूं’
हिना की प्रतिक्रिया के बाद रॉकी ने मजाकिया अंदाज में शिकायत की कि उनकी पत्नी हर रोज यही सब करती हैं। उन्होंने कहा, “एक बात बताओ, ये पत्नी है या ड्राई क्लीनर? हर समय फ्लोर सूखा चाहिए। मैं नहा रहा हूं, नहाते-नहाते भी फ्लोर गीला नहीं होना चाहिए। क्या करूं? साइको है क्या यार। अगर नहीं नहाऊं तो बदबू आने की शिकायत। बहुत दुखी हूं।”
हिना का फुल-फॉर्म गुस्सा
रॉकी की बातें सुनकर हिना ने एक बार फिर स्प्रे से जवाब दिया। इसके बाद रॉकी ने मजाक में कहा कि अगर वह किसी ट्रिप पर अपने दोस्त अभिनव के साथ जाएंगे, तब भी यही दिक्कत होगी। अभिनव ने भी कहा कि वह गीले तौलिये नहीं रखेंगे और बाथरूम हमेशा सूखा चाहिए। इस पूरे घटनाक्रम ने सेट पर हंसी का माहौल बना दिया।
