इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म ''नादानियां'' का फर्स्ट लुक आउट, सैफ के लाडले की गोद में दिखीं खुशी कपूर

Saturday, Feb 01, 2025-01:33 PM (IST)

मुंबई: सैफ अली खान के लाडले इब्राहिम अली खान बाॅलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। बीते दिनों ही फिल्ममेकर करण जौहर ने खुलासा किया था कि इब्राहिम उनकी फिल्म से एक्टिंग डेब्यू कर रहे हैं जिसे लेकर फैंस एक्साइटेड हैं।

PunjabKesari

अब इब्राहिम ने अपनी डेब्यू फिल्म 'नादानियां' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया जिसमें वह खुशी कपूर के साथ नजर आ रहे हैं। इपोस्टर में एक ग्राउंड में इब्राहिम अली और खुशी कपूर बैठे हुए नजर आ रहे हैं।फर्स्ट लुक को शेयर कर लिखा-पोस्ट में लिखा है, हर प्रेम कहानी में थोड़ी सी नादानी होती है। देखिए नादानियां, जल्द ही आ रही है, सिर्फ नेटफ्लिक्स पर।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

इब्राहिम की डेब्यू फिल्म 'नादानियां' की बात करें, तो यह एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें पहले प्यार की मासूमियत और उसके रोमांच की कहानी होगी। फिल्म में खुशी कपूर साउथ दिल्ली की पिया नाम की एक लड़की के रोल में हैं और इब्राहिम नोएडा के मिडल क्लास के लड़के अर्जुन के रोल में दिखेंगे। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।  फिल्म को धर्मैटिक एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है। इसका निर्देशन शौना गौतम ने किया है। 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News