29 जनवरी तक बढ़ाई गई सैफ अली खान के हमलावर की पुलिस कस्टडी
Friday, Jan 24, 2025-04:03 PM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर 16 जनवरी को उनके घर पर हमला हुआ था। हमलावर ने सैफ पर चाकू से वार किया था, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए थे। वहीं, सैफ पर हमले के मामले में पुलिस ने शरीफुल इस्लाम नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, अब मुंबई की अदालत ने सैफ पर हमले के आरोपी की पुलिस हिरासत 29 जनवरी तक के लिए बढ़ा दी है।
पुलिस ने आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फाकिर (30) को पिछली हिरासत अवधि समाप्त होने पर बांद्रा में एक मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया। पुलिस ने अदालत से उसकी सात और दिन की हिरासत मांगते हुए कहा कि मामले के कुछ महत्वपूर्ण पहलुओं की विस्तृत जांच की आवश्यकता है। ऐसे में अदालत ने पुलिस की याचिका स्वीकार कर ली और उसकी हिरासत 29 जनवरी तक बढ़ा दी।
बता दें, चोर सैफ अली खान के घर चोरी के मकसद से घुसा था और एक्टर पर तेजधार हथियार से हमला किया। इस हमले में एक्टर बुरी तरह घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था और एक्टर की सर्जरी हुई थी। हॉस्पिटल में 5 दिन तक चले इलाज के बाद सैफ अली खान को छुट्टी मिली थी और अब वह खतरे से बाहर हैं।