पत्नी अवंतिका से तलाक लेंगे आमिर खान के भांजे इमरान, साल 2019 से अलग रह रहा है कपल
Monday, May 16, 2022-08:06 AM (IST)

मुंबई: टीवी से लेकर बी-टाउन इंडस्ट्री तक स्टार कपल का शादी से तलाक तक का सफर कब शुरू और खत्म हो जाता है पता ही नहीं चलता है। कुछ दिन पहले ही बाॅलीवुड एक्टर सोहेल खान और उनकी पत्नी सीमा सचदेव खान ने फैमिली कोर्ट में अर्जी डाली। वहीं अब एक और स्टार तलाक लेने जा रहा है। ये एक्टर और कोई नहीं बल्कि लंबे समय से लाइमलाइट से दूर रहने वाले इमरान खान हैं। आमिर खान के भांजे इमरान खान ने पत्नी अवंतिका मलिक से तलाक लेने का फैसला कर लिया है।
पिछले कुछ साल से दोनों के बीच अनबन की खबरें सामने आई थी लेकिन अब कन्फर्म हो चुका है कि दोनों के बीच वाकई में कुछ भी ठीक नहीं है। रिपोर्ट में तो ऐसा दावा भी किया गया है कि इमरानकभी भी अपनी पत्नी से अलग होने का ऐलान दुनिया भर के सामने कर सकते हैं हालांकि दोनों ने अब तक कोर्ट में तलाक की अर्जी नहीं दी है।
रिश्ता बचाना चाहती थीं अवंतिका
ऐसी भी खबरें थीं कि इमरान ये रिश्ता खत्म करने के बारे में सोच रहे हैं। वैसे उनकी पत्नी अवंतिका ने अपनी इस शादी को बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन वो ऐसा करने में सफल नहीं हुईं। खैर अवंतिका की हर कोशिश नाकाम ही रही। कॉमन दोस्तों और परिवार ने भी दोनों के बीच सुलह कराने की पूरी की लेकिन उनकी भी कोई कोशिश काम नहीं आई।
साल 2019 आते-आते दोनों के बीच खटास पैदा हो गई। इसके बाद इमरान और अवंतिका दोनों अलग-अलग रहने लगे थे। अलग होने के बाद दोनों पिछले साल मुंबई के ट्राइडेंट होटल में एक शादी के फंक्शन में एक-दूसरे से टकरा गए थे।
इमरान ने साल 2011 में धूमधाम से अवंतिका मलिक संग शादी रचाई थी। दोनों का प्यार सातवें आसमान पर था और उन दिनों इमरान अपनी वाइफ अवंतिका के प्यार में बुरी तरह पागल थे। दोनों की एक 7 साल की बेटी भी है।