To हानिया आमिर From इंडिया... पाकिस्तानी एक्ट्रेस को भारत से शख्स ने भेजा तोहफा! पूछा- आपने पानी पिया?
Wednesday, Apr 30, 2025-10:37 AM (IST)

मुंबई: 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है।धर्म पूछकर आतंकियों ने पयर्टकों को निशाना बनाया। इस हमले के बाद भारत ने एक्शन लिया और सबसे पहले 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित करने सहित पांच-सूत्रीय कार्य योजना जारी की। पाकिस्तान अपने 80% कृषि भूमि की सिंचाई और 90% खाद्य उत्पादन के लिए इस नदी पर निर्भर है इसलिए इस फैसले के बाद पाकिस्तान काफी परेशान है।
इन सबके बीच पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के भारतीय फैंस के ग्रुप ने एक बड़ा फैसला किया है। वो एक्ट्रेस को पानी की बोतलों से भरा बॉक्स देंगे। सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा वीडियो भी सामने आया है जिसमें Hania Aamir के फैंस उन्हें पानी की बोतलों से भरा एक बॉक्स भेजते हुए दिखाई दे रहे हैं। लड़के कार्टन पैक करते हुए दिखाई दे रहे हैं जिस पर लिखा है, 'हनिया आमिर के लिए। रावल पिंड। पंजाब, पाकिस्तान। भारत से।' हालांकि, हानिया के भारतीय फैंस ने इसे सिर्फ मीम के लिए ही बनाया है। ऐसे ही कई और मजेदार वीडियोज सामने आए हैं लेकिन गंभीर मुद्दे पर इस तरह के मजाक से कई यूजर्स गुस्से में हैं।
गौरतलब है कि पहलगाम हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के भी काम करने पर एक बड़ा सस्पेंस हैं। इस बीच पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की बॉलीवुड फिल्म ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज पर भी बैन लगा दिया है। जबकि हानिया आमिर जो दिलजीत दोसांझ के साथ ‘सरदारजी 3’ में अभिनय करने वाली थीं उन्हें भी फिल्म से बाहर कर दिया गया है। तो वहीं हमले के बाद भारत सरकार ने भारत में रह रहे पाकिस्तानियों को वापस जाने का भी आदेश दे दिया था।